Ambuja Cements Share Price: सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में आज जमकर खरीदारी का रूझान दिख रहा है। इस सीमेंट कंपनी में 20 हजार करोड़ रुपये की निवेश योजना के चलते निवेशकों का सेंटिमेंट मजबूत हुआ है और इस वजह से आज 19 सितंबर को अंबुजा सीमेंट्स के भाव 10 फीसदी की उछाल के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए।
इंट्रा-डे में आज यह 572 रुपये के भाव पर पहुंच गया था, हालांकि अभी प्रॉफिट बुकिंग के चलते यह बीएसई पर 562.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यह 550.15 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था और आज यह लेवल भी पार हो गया।
क्या है वह निवेश योजना, जिस पर निवेशक आकर्षित
15 सितंबर 2022 को अंबुजा सीमेंट्स के नए बोर्ड ने 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी दी है। यह निवेश 47.75 करोड़ कंवर्टिबल वारंट्स के प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए होगा। ये वारंट्स कंपनी की प्रमोटर एंटिटी हार्मोनिया ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट को अलॉट होंगे। इसे 18 महीने के भीतर इक्विटी शेयरों में बदला जा सकता है। हालांकि इस पूरे प्रस्ताव को अभी शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी बाकी है जिसके लिए कंपनी ने 8 अक्टूबर को शेयरधारकों की ईजीएम (एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग) बुलाई है।
इस भाव पर वारंट्स होंगे इशू
शेयर बाजारों को कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अंबुजा सीमेंट्स प्रमोटर कंपनी हार्मोनिया ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट को एक या अधिक खेप में वारंट इशू करेगी। इसके लिए 418.87 रुपये का प्राइस तय किया जिसका भुगतान कैश में होगा। सब्सक्रिप्शन के समय प्रमोटर कंपनी यानी वारंट होल्डर को कम से कम 104.72 रुपये यानी इशू प्राइस के 25 फीसदी के भाव से पेमेंट करना होगा और शेष राशि का भुगतान उस समय करना होगा, जब वारंट को इक्विटी शेयरों में बदलने के अधिकार का इस्तेमाल होगा।