Credit Cards

Welspun Corp Share Price: इस अमेरिकी प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिलने के बाद बढ़ी शेयरों में खरीदारी, चार फीसदी तक उछल गए भाव

Welspun Corp Share Price: बड़े आकार के पाइप बनाने वाली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp) के शेयरों में आज तेज खरीदारी दिख रही है

अपडेटेड Sep 19, 2022 पर 1:37 PM
Story continues below Advertisement
मेटल कंपनी Welspun Corp ने शनिवार को जानकारी दी कि उसे अमेरिका में एक कॉर्बन कैप्चर पाइपलाइन प्रोजेक्ट के लिए बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Welspun Corp Share Price: बड़े आकार के पाइप बनाने वाली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp) के शेयरों में आज तेज खरीदारी दिख रही है। कंपनी ने अमेरिका में एक प्रोजेक्ट के लिए बड़ा ऑर्डर मिलने का ऐलान किया जिसके चलते आज 19 सितंबर को इसके शेयर इंट्रा-डे में चार फीसदी से अधिक उछल गए और 258.70 रुपये के भाव पर पहुंच गए। हालांकि अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है कि ऑर्डर की वैल्यू कितनी है।

    Adani in Cement Sector: देश की सबसे अधिक मुनाफे वाली कंपनी बनाने की तैयारी, अडानी ने इस वजह से मारी सीमेंट सेक्टर में एंट्री

    क्या है कंपनी को मिला ऑर्डर?


    मेटल कंपनी ने शनिवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी कि उसे अमेरिका में एक कॉर्बन कैप्चर पाइपलाइन प्रोजेक्ट के लिए एक ऑर्डर हासिल हुआ है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी 1256 किमी लंबी हाई फ्रीक्वेंसी की इंडक्शन वेल्डिंग (HFIW) पाइप सप्लाई करेगी। ये पाइप वेलस्पन के लिटिल रॉक प्लांट में तैयार होंगे जो अमेरिका में स्थित है। इसे वित्त वर्ष 2023-24 में सप्लाई किया जाएगा।

    Harsha Engineers के शेयरों का अलॉटमेंट ऐसे कर सकते हैं चेक, लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

    कैसे होगा इन पाइप का इस्तेमाल

    इस पाइप का इस्तेमाल कॉर्बन डाईऑक्साइड को कैप्चर कर ट्रांसपोर्ट करने में किया जाएगा। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि इस प्रोजेक्ट से न सिर्फ पर्यावरण से उत्सर्जन घटाने में मदद मिलेगी बल्कि यह कंपनी के ESG (एनवॉयरोनेंटल, सोशल और गवर्नेंस) लक्ष्यों के हिसाब से भी बड़ा कदम है।

    Lay Off in Ola: ओला के 500 आईटी पेशेवरों की नौकरी पर खतरा, कंपनी भेज रही है नोटिस

    इस बड़े सप्लाई ऑर्डर के ऐलान के बाद वेलस्पन कॉर्प के शेयरों में आज तेजी दिख रही है। इस साल 2022 में अब तक यह करीब 43 फीसदी से अधिक मजबूत हो चुका है। 15 सितंबर को इसके शेयर 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लेवल 267.50 रुपये के भाव पर थे।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।