Welspun Corp Share Price: बड़े आकार के पाइप बनाने वाली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp) के शेयरों में आज तेज खरीदारी दिख रही है। कंपनी ने अमेरिका में एक प्रोजेक्ट के लिए बड़ा ऑर्डर मिलने का ऐलान किया जिसके चलते आज 19 सितंबर को इसके शेयर इंट्रा-डे में चार फीसदी से अधिक उछल गए और 258.70 रुपये के भाव पर पहुंच गए। हालांकि अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है कि ऑर्डर की वैल्यू कितनी है।
क्या है कंपनी को मिला ऑर्डर?
मेटल कंपनी ने शनिवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी कि उसे अमेरिका में एक कॉर्बन कैप्चर पाइपलाइन प्रोजेक्ट के लिए एक ऑर्डर हासिल हुआ है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी 1256 किमी लंबी हाई फ्रीक्वेंसी की इंडक्शन वेल्डिंग (HFIW) पाइप सप्लाई करेगी। ये पाइप वेलस्पन के लिटिल रॉक प्लांट में तैयार होंगे जो अमेरिका में स्थित है। इसे वित्त वर्ष 2023-24 में सप्लाई किया जाएगा।
कैसे होगा इन पाइप का इस्तेमाल
इस पाइप का इस्तेमाल कॉर्बन डाईऑक्साइड को कैप्चर कर ट्रांसपोर्ट करने में किया जाएगा। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि इस प्रोजेक्ट से न सिर्फ पर्यावरण से उत्सर्जन घटाने में मदद मिलेगी बल्कि यह कंपनी के ESG (एनवॉयरोनेंटल, सोशल और गवर्नेंस) लक्ष्यों के हिसाब से भी बड़ा कदम है।
इस बड़े सप्लाई ऑर्डर के ऐलान के बाद वेलस्पन कॉर्प के शेयरों में आज तेजी दिख रही है। इस साल 2022 में अब तक यह करीब 43 फीसदी से अधिक मजबूत हो चुका है। 15 सितंबर को इसके शेयर 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लेवल 267.50 रुपये के भाव पर थे।