Harsha Engineers के शेयरों का अलॉटमेंट ऐसे कर सकते हैं चेक, लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत

Harsha Engineers Allotment: प्रेसिशन बेयरिंग्स बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल के शेयरों का अलॉटमेंट जल्द फाइनल हो सकता है

अपडेटेड Sep 19, 2022 पर 11:33 AM
Story continues below Advertisement
हर्षा ग्रुप की हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल भारत में ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में रेवेन्यू के हिसाब से प्रेसिशन बेयरिंग केज बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। इसके आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी।

Harsha Engineers: प्रेसिशन बेयरिंग्स बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल (Harsha Engineers International) के शेयरों का अलॉटमेंट बुधवार 21 सितंबर को फाइनल हो सकता है। 755 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी और यह 74.70 गुना सब्सक्राइब हुआ था। शेयरों की लिस्टिंग 26 सितंबर को है।

ग्रे मार्केट की बात करें तो यहां भी रूझान पॉजिटिव दिख रहा है। हर्षा इंजीनियर्स के शेयर ग्रे मार्केट में 234 रुपये प्रीमियम भाव पर ट्रेड कर रहे हैं यानी इसकी लिस्टिंग 564 रुपये यानी 71 फीसदी प्रीमियम पर हो सकती है। इसके आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 314-330 रुपये था। अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद इसका स्टेटस बीएसई की वेबसाइट या इश्यू के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Lay Off in Ola: ओला के 500 आईटी पेशेवरों की नौकरी पर खतरा, कंपनी भेज रही है नोटिस


रजिस्ट्रार की साइट पर स्टेटस चेक करने का स्टेपवाइज तरीका

  • https://linkintime.co.in/mipo/ipoallotment.html , रजिस्ट्रार की साइट पर आईपीओ अलॉटमेंट चेक कर सकते हैं। अलॉटमेंट का ऐलान होने के बाद इस लिंक पर जाएं।
  • यहां तीन विकल्प दिखेगा- पैन, एप्लीकेशन नंबर और डीपी क्लाइंट आईडी। इनमें से कोई एक विकल्प सेलेक्ट करें।
  • अगर पैन चुना है तो आईपीओ चुनकर पैन भरें। अगर एप्लीकेशन नंबर चुना है तो एप्लीकेशन नंबर भरें और अगर डीपी क्लाइंट आईडी चुना है तो डिपॉजिटरी क्लाइंट आईडी भरें।
  • कैप्चा भरकर सबमिट करें.
  • आपके एप्लीकेशन का स्टेटस दिखने लगेगा यानी कि कितने शेयरों के लिए आपने अप्लाई किया था और कितना अलॉट हुआ है, इसकी पूरी डिटेल्स स्क्रीन पर दिखने लगेगी।

BSE की वेबसाइट पर ऐसे देखें अलॉटमेंट स्टेटस

  • https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx , बीएसई पर इस डायरेक्ट लिंक के जरिए अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • इश्यू टाइप में इक्विटी चुनें और ड्रॉप डाउन मेन्यू में से इश्यू नाम हर्षा इंजीनियर्स चुनें।
  • एप्लीकेशन नंबर या पैन भरें।
  • ‘I am not a Robot’ पर क्लिक करके सर्च टैब पर क्लिक करें।
  • शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

Harsha Engineers IPO की पूरी डिटेल्स

हर्ष इंजीनियर्स का 755 करोड़ रुपये का आईपीओ 14-16 सितंबर के बीच खुला था। इसके तहत 455 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और 300 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) विंडो के तहत मौजूदा शेयरधारक बिक्री करेंगे। इश्यू के लिए 314-330 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड और लॉट साइज 45 शेयर था। एलिजिबल कर्मियों को 31 रुपये प्रति शेयर के डिस्काउंट पर शेयर मिलेंगे।

Hot Stocks: युनाइटेड स्पिरिट्स, एक्सिस बैंक पर 2-3 हफ्तों में मिलेगा जोरदार रिटर्न और एक्सपर्ट से जानें निफ्टी पर ट्रेडिंग राय

इसे निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी और सबसे अधिक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए आरक्षित हिस्सा सबसक्राइब हुआ था। क्यूआईबी का हिस्सा 178.26 गुना, एनआईआई (नॉन-इंस्टीट्यूनल इंवेस्टर्स) का 71.32 गुना, खुदरा निवेशकों का 17.63 गुना और कर्मियों का 12.07 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

जुटाए गए पैसों का क्या होगा इस्तेमाल?

नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में 270 करोड़ रुपये से कर्ज चुकाया जाएगा। इसके अलावा 77.95 करोड़ रुपये का इस्तेमाल मशीनरी खरीदने और 7.12 करोड़ रुपये इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी मरम्मत और मौजूदा फैसिलिटीज के रिनोवेशन और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में किया जाएगा।

एक्सपर्ट ने दी थी निवेश की सलाह

घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-22 में कंपनी का रेवेन्यू 22.1 फीसदी, ईबीआईटीडीए 40.2 फीसदी और शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) 104.9 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंडर एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ा। मौजूदा आर्थिक माहौल बेयरिंग स्पेस में मांग को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म के एनालिस्टों का मानना है कि इसका कारोबार आगे भी ग्रोथ करेगा। ऐसे में आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इसे सब्सक्राइब की रेटिंग दी थी। इसमें निवेश को लेकर रिस्क की बात करें तो आईसीआईसीआई डायरेक्ट के मुताबिक विदेशी करेंसी के भाव में उतार-चढ़ाव और वैश्विक स्तर पर सुस्ती का असर इसके कारोबार पर दिख सकता है।

कीमतों में गिरावट के बाद क्या आपको स्मॉलकैप शेयरों में निवेश करना चाहिए?

कंपनी के बारे में डिटेल्स

हर्षा ग्रुप की हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल भारत में ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में रेवेन्यू के हिसाब से प्रेसिशन बेयरिंग केज बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। इसका कारोबार पांच महाद्वीप के 25 से अधिक देशों में फैला हुआ है। इसका कारोबार इंजीनियरिंग और सोलर ईपीसी, दो सेग्मेंट में है।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका रेवेन्यू और शुद्ध मुनाफा लगातार बढ़ा है। इसका शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2022 में सालाना आधार पर 45.44 करोड़ रुपये से बढ़कर 91.94 करोड़ और रेवेन्यू 876.73 करोड़ रुपये से उछलकर 1339 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IPO

First Published: Sep 19, 2022 11:31 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।