गौतम अडानी ने कहा, सबसे प्रॉफिटेबल सीमेंट कंपनी बन जाएंगे

Adani in Cement Sector: अडानी ग्रुप (Adani Group) देश में सीमेंट बनाने की क्षमता दोगुना करने और सबसे अधिक मुनाफे वाली कंपनी बनाने की तैयारी कर रही है

अपडेटेड Sep 19, 2022 पर 1:35 PM
Story continues below Advertisement
अडानी ग्रुप द्वारा अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी का अधिग्रहण इंफ्रा और मैटेरियल स्पेस में देश में अब तक का सबसे बड़ा सौदा है। यह महज 4 महीने के रिकॉर्ड टाइम में पूरा हो गया।

Adani in Cement Sector: अडानी ग्रुप (Adani Group) देश में सीमेंट बनाने की क्षमता दोगुना करने और सबसे अधिक मुनाफे वाली कंपनी बनाने की तैयारी कर रही है। दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी (Gautam Adani) ने अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) और एसीसी (ACC) का 650 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण पूरा होने के कुछ दिन बाद ये बातें कही है।

अडानी का कहना है कि भारत में सीमेंट की मांग कई गुना बढ़ने वाली है। इकनॉमिक ग्रोथ में तेज उछाल के अलावा सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दे रही है जिसके चलते सीमेंट की मांग में तेजी आएगी। इसके चलते मार्जिन भी बढ़ेगा।

Harsha Engineers के शेयरों का अलॉटमेंट ऐसे कर सकते हैं चेक, लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट से मिल रहे ये संकेत


एक झटके में दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन गई अडानी ग्रुप

अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी का अधिग्रहण पूरा होने के उपलक्ष्य में 17 सितंबर को एक समारोह था। इस समारोह में अडानी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन ने कहा कि इन कंपनियों को शामिल करने के बाद एक झटके में अडानी ग्रुप देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता हो गई। अडानी ग्रुप ने पिछले हफ्ते अडानी ग्रुप ने अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी में स्विस सीमेंट कंपनी होल्सिम की हिस्सेदारी खरीद ली थी। यह सौदा करीब चार महीने में पूरा हुआ।

सीमेंट सेक्टर में अडानी ने इसलिए मारी एंट्री

अडानी ने कहा कि यह खरीदारी ऐतिहासिक है। अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी का अधिग्रहण इंफ्रा और मैटेरियल स्पेस में देश में अब तक का सबसे बड़ा सौदा है। यह महज 4 महीने के रिकॉर्ड टाइम में पूरा हो गया। अडानी के मुताबिक इस कारोबार में अडानी ग्रुप की एंट्री ऐसे समय में हो रही है, जब भारत दुनिया में सबसे बड़ी आर्थिक वृद्धि के लिए तैयार है।

Lay Off in Ola: ओला के 200 आईटी पेशेवरों की नौकरी पर खतरा, कंपनी भेज रही है नोटिस

सीमेंट सेक्टर में प्रवेश की वजह बताते हुए अडाणी ने कहा कि भारत दुनिया में सीमेंट का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है, लेकिन इसकी प्रति व्यक्ति खपत चीन के 1600 किग्रा की तुलना में सिर्फ 250 किग्म है यानी कि भारत में सीमेंट की खपत में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद है। अडानी ने उम्मीद जताई है कि पांच साल में सीमेंट बनाने की क्षमता 7 करोड़ टन से 14 करोड़ टन हो जाएगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 19, 2022 12:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।