Credit Cards

M&M दोगुना बढ़ाएगी एसयूवी का प्रोडक्शन, मजबूत मांग को पूरा करने के लिए बड़ा ऐलान

एसयूवी बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार Mahindra & Mahindra ने बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपनी क्षमता को दोगुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा है

अपडेटेड Sep 20, 2022 पर 1:50 PM
Story continues below Advertisement
भारत में एसयूवी की मांग तेजी से बढ़ रही है और इस सेग्मेंट में एमएंडएम (M&M) की स्थिति मजबूत हुई है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपनी क्षमता को दोगुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के सीईओ अनीश शाह के मुताबिक SUV की मांग बढ़ रही है और ऐसे में उत्पादन दोगुना करने के लिए जल्द ही रोडमैप का ऐलान किया जाएगा।

    शाह ने ये बातें हालिया इंवेस्टर कांफ्रेंस में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज से बातचीत में कही। लेटेस्ट एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की ऑटोमेटिव डिवीजन की सालाना उत्पादन क्षमता 4,55,570 यूनिट्स है। शेयरों की बात करें तो एमएंडएम के भाव करीब डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 1308 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहे हैं।

    Stock Market News: इस केमिकल स्टॉक में 8% की उछाल, एक साल में 178% मिला है रिटर्न, दिग्गज निवेशक कचोलिया ने भी लगाया है दांव


    इन एसयूवी के दम पर कंपनी की दमदार मौजूदगी

    भारत में एसयूवी की मांग तेजी से बढ़ रही है और इस सेग्मेंट में एमएंडएम (M&M) की स्थिति मजबूत हुई है। अगस्त में कंपनी ने 29516 एसयूवी कारों की बिक्री की जो कंपनी के लिए अब तक की सबसे अधिक बिक्री है। सालाना आधार पर कंपनी के एसयूवी की बिक्री में 87 फीसदी की उछाल रही। मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की यूटिलिटी व्हीकल्स की सालाना बिक्री 68 फीसदी बढ़ी। एनालिस्ट्स के मुताबिक कंपनी की बिक्री को बढ़ाने में सबसे अधिक योगदान स्कॉर्पियो फिर से तैयार किए गए वर्जन Mahindra XUV400 और थार का है।

    ACC और Ambuja Cements के लिए अडानी की खास योजना पर एक्सपर्ट्स का बढ़ा जोश, निवेश के लिए यह टारगेट प्राइस तय

    इलेक्ट्रिक कारों के मामले में कंपनी कर रही फोकस

    ईवी कारोबार की बात करें तो हाल ही में कंपनी ने इस सेग्मेंट में एंट्री मारी है। इस सेग्मेंट में अभी टाटा मोटर्स का दबदबा है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल के मुताबिक महिंद्रा एंड महिंद्रा ईवी सेमेंट में InGlo प्लेटफॉर्म के जरिए खुद को मजबूत कर सकती है। कंपनी महिंद्रा बॉर्न इलेक्ट्रिक विजन के तहत पांच इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने की तैयारी में है। शाह का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2026-27 तक कुल एसयूवी बिक्री में 20-30 फीसदी इलेक्ट्रिक का हो सकता है यानी कि मौजूदा क्षमता के हिसाब से सालाना 2 लाख यूनिट्स का उत्पादन करना होगा।

    पार्किंग मे कारों की भिड़ंत पर कहा-सुनी, Beyond Meat के सीओओ पुलिस की हिरासत में लेकिन एक दिन बाद बाहर

    महिंद्रा एंड महिंद्रा फॉर्म इक्विपमेंट बिजनेस में भी मार्केट शेयर बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। अभी इसकी करीब 6 फीसदी हिस्सेदारी है लेकिन वह इसे ट्रैक्टर मार्केट में हिस्सेदारी के बराबर लाना चाहती है। इसका मतलब हुआ कि फॉर्म इक्पिमेंट सेग्मेंट में कंपनी का रेवेन्यू 10 गुना तक बढ़ सकता है। आने वाले वर्षों में कंपनी का लक्ष्य ग्रुप के बिजनेस को 100 करोड़ डॉलर से ऊपर पहुंचाने का है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।