MRF Q2 Results: सितंबर तिमाही में मुनाफा 12% बढ़ा, ₹31 का अंतरिम डिविडेंड घोषित

MRF Q2 Results: 14 नवंबर को MRF के शेयर में गिरावट है। कंपनी का मार्केट कैप 66800 करोड़ रुपये से ज्यादा है। डिविडेंड का पेमेंट 5 दिसंबर 2025 को या उसके बाद किया जाएगा। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 27.74 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 5:50 PM
Story continues below Advertisement
MRF के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 21 नवंबर 2025 है।

टायर कंपनी MRF लिमिटेड का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के दौरान शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 12.3% बढ़कर 455 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 511.6 करोड़ रुपये था। तिमाही के लिए रेवेन्यू 7.2 प्रतिशत बढ़कर 7249.6 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2024 तिमाही में 6760.4 करोड़ रुपये था। EBITDA 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1090 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्जिन 15 प्रतिशत हो गया जबकि सितंबर 2024 तिमाही में यह 14.4 प्रतिशत था।

तिमाही नतीजों के साथ MRF ने 31 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 21 नवंबर 2025 है। डिविडेंड का पेमेंट 5 दिसंबर 2025 से पहले या उसके बाद किया जाएगा। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

MRF के शेयर में गिरावट


14 नवंबर को MRF के शेयर में गिरावट है। BSE पर शेयर लगभग 1 प्रतिशत तक टूटकर 157000 रुपये के लो तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 0.59 प्रतिशत गिरावट के साथ 157432.05 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 66700 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर एक साल में 30 प्रतिशत और 3 महीने में 14 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 27.74 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 163,500 रुपये और निचला स्तर 100,500 रुपये है। MRF का वित्त वर्ष 2025 में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 27,665.22 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 1,822.55 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

LG Electronics Q2 Results: मुनाफा 27% घटा, रेवेन्यू में मामूली उछाल; GST कटौती का दिखा असर

आज 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे जारी हो रहे हैं। इस बीच शेयर बाजार में गिरावट है। सेंसेक्स लाल निशान में 84,060.14 पर खुला और फिर पिछली क्लोजिंग से 435.92 अंक टूटकर 84,042.75 के लो तक गया। निफ्टी भी गिरावट के साथ 25,767.90 पर खुला। इसके बाद पिछली क्लोजिंग से 127.45 अंकों की गिरावट के साथ 25,751.70 के लो तक गया।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।