Nvidia का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ डॉलर के पार, Apple को पीछे छोड़ बनी दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा वैल्यूएबल कंपनी

पिछली बार Nvidia Corp की वैल्यूएशन Apple से अधिक साल 2002 में थी। यह अभी भी मार्केट वैल्यू के हिसाब से Microsoft Corp. से पीछे है। एनवीडिया यकीनन AI खर्च में भारी बढ़ोतरी की सबसे बड़ी लाभार्थी रही है, जिसने कंपनी को दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी के खिताब का दावा करने की दौड़ में आगे बढ़ने में मदद की है।एनवीडिया के शेयरों में इस साल लगभग 147% का उछाल आया है

अपडेटेड Jun 06, 2024 पर 8:49 AM
Story continues below Advertisement
आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस टास्क्स को संचालित करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले Nvidia चिप्स की मांग आसमान छू रही है।

अमेरिका की कंप्यूटर-चिप कंपनी एनवीडिया कॉर्प (Nvidia Corp) का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा हो गया है। मार्केट कैप में इस हाई तक पहुंचने वाली एनवीडिया कॉर्प दुनिया की पहली कंप्यूटर-चिप कंपनी बन गई है। यह पहले से ही दुनिया की सबसे वैल्यूएबल सेमीकंडक्टर फर्म थी। मार्केट कैप में इसने आईफोन मेकर एप्पल को भी पीछे छोड़ दिया है और अब दूनिया की दूसरी सबसे ज्यादा वैल्यूएबल कंपनी है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एनवीडिया के शेयरों में इस साल लगभग 147% का उछाल आया है, जिससे कंपनी के मार्केट कैप में लगभग 1.8 लाख करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई है।

इसकी वजह है कि आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस टास्क्स को संचालित करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इसके चिप्स की मांग आसमान छू रही है। बुधवार को, शेयर 5.2% बढ़कर रिकॉर्ड 1,224.40 डॉलर पर बंद हुए, जिससे एनवीडिया का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ डॉलर से अधिक हो गया और एप्पल इससे पीछे हो गई।

इससे पहले ​कब Apple से आगे थी Nvidia


पिछली बार Nvidia की वैल्यूएशन Apple से अधिक साल 2002 में थी। उस समय, दोनों कंपनियों की वैल्यूएशन 10 अरब डॉलर से कम थी। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, Nvidia के सीईओ जेन्सेन हुआंग का कहना है कि फर्म हर साल अपने तथाकथित AI एक्सीलरेटर्स को अपग्रेड करने की योजना बना रही है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, बुधवार को शेयर में हुई बढ़ोतरी ने उनकी संपत्ति को 5 अरब डॉलर से अधिक बढ़ाकर 107.4 अरब डॉलर कर दिया।

बायजूज की तीन कंपनियों होंगी दिवालिया? अमेरिका में लेंडर्स ने दायर की याचिका

मार्केट वैल्यू में अभी भी Microsoft से पीछे

एनवीडिया यकीनन AI खर्च में भारी बढ़ोतरी की सबसे बड़ी लाभार्थी रही है, जिसने कंपनी को दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी के खिताब का दावा करने की दौड़ में आगे बढ़ने में मदद की है। एनवीडिया अभी भी मार्केट वैल्यू के हिसाब से Microsoft Corp. से पीछे है, लेकिन शेयरों में उछाल से वॉल स्ट्रीट को लगता है कि Nvidia जल्द ही इसे भी पीछे छोड़ देगी।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jun 06, 2024 8:43 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।