Get App

Crude Oil Price: 100 डॉलर तक फिर पहुंचेगा कच्चा तेल? OPEC+ के इस फैसले पर रहेगी निगाहें

Crude Oil Price: तेल उत्पादक देशों के एक प्रस्ताव के चलते इसके भाव में उछाल दिख रही है और यह 82 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 03, 2022 पर 11:25 AM
Crude Oil Price: 100 डॉलर तक फिर पहुंचेगा कच्चा तेल? OPEC+  के इस फैसले पर रहेगी निगाहें
तेल उत्पादक देशों का संगठन OPEC+ उत्पादन में हर दिन 10 लाख बैरल से अधिक कटौती पर विचार कर रहा है।

Crude Oil Price: तेल उत्पादक देशों के एक प्रस्ताव के चलते इसके भाव में उछाल दिख रही है और यह 82 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। तेल उत्पादक देशों का संगठन OPEC+ उत्पादन में हर दिन 10 लाख बैरल से अधिक कटौती पर विचार कर रहा है। यह फैसला कीमतों को अधिक गिरने से रोकने के लिए हो सकता है।

अगर उत्पादन में यह कटौती होती है तो महामारी शुरू होने के बाद से यह सबसे बड़ी कटौती होगी। हालांकि ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ओपेक+ देशों का कहना है कि कटौती कितनी होगी, इस पर अंतिम फैसला तब तक नहीं लिया जाएगा, जब तक बुधवार को विएना में मंत्रियों की बैठक नहीं हो जाती है। मार्च 2020 के बाद से ओपेक+ की पहली बार इस हफ्ते फिजिकल बैठक होगी।

दुनिया में मंदी को लेकर 2007 जैसी चिंता दिख रही, कंपनियों के सेल्स डेटा भी दे रहे रिस्क बढ़ने के संकेत

100 डॉलर तक पहुंच सकते हैं भाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें