Paytm Crisis FAQs: केंद्रीय बैंक आरबीआई ने आज इस वित्त वर्ष की आखिरी मौद्रिक नीति का ऐलान कर दिया। मौद्रिक नीतियों के ऐलान के बाद आरबीआई से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर कार्रवाई से जुड़े कई सवाल पूछे गए। इस पर आरबीआई ने कहा कि अगले हफ्ते इससे जुड़े बार-बार पूछे जाने वाले सवालों के जवाब यानी (FAQ) जारी किए जाएंगे। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में ढेर सारे सवाल आए, जिन्हें लिख लिया गया है। उन सवालों के आधार पर अगले हफ्ते किसी भी समय FAQ जारी किया जा सकता है। आरबीआई के डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जे का कहना है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ कार्रवाई नियमों का पालन नहीं होने के चलते की गई है।
Paytm मामले में क्या कहा RBI के डिप्टी गवर्नर ने?
आरबीआई के डिप्टी गवर्नर ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर जो कार्रवाई हुई है, वह नियमों का पालन नहीं होने के चलते सुपरवाइजरी एक्शन है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई एकाएक नहीं की जाती है बल्कि कंपनियों को नियमों के पालन में कोई चूक हो तो उसे सुधारने के लिए समय दिया जाता है और कभी-कभी तो पर्याप्त से भी अधिक समय दे दिया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि एक नियामक के तौर पर कंज्यूमर के हितों को सुरक्षित करने की भी जिम्मेदारी निभानी होती है।
Paytm Payments Bank पर हुई है ये कार्रवाई
आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर पिछले महीने 31 जनवरी को कई प्रतिबंध लगा दिए। इसके तहत 29 फरवरी के बाद यह नए डिपॉजिट्स नहीं ले सकेगा और क्रेडिट ट्रांजैक्शंस पर भी रोक लग जाएगी। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को मार्च 2022 से ही नए ग्राहकों को जोड़ने पर रोक लगा दिया था। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक में कई गड़बड़ियां पाईं जैसे कि एक ही पैन से 100 से अधिक ग्राहक और किसी-किसी पैन में तो 1 हजार से अधिक ग्राहक जुड़े थे। ट्रांजैक्शंस की वैल्यू भी कई करोड़ रुपये पर पहुंच गई जोकि लिमिट से अधिक रहा।