RBI action on Paytm Payments Bank: केंद्रीय बैंक RBI ने आज चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आखिरी मौद्रिक नीतियों का ऐलान कर दिया। उन्होंने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कार्रवाई का जिक्र किया कि यह सिर्फ एक कंपनी से जुड़ा है और इसके चलते पूरे सिस्टम के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मौद्रिक नीतियों का ऐलान करने के बाद उन्होंने कहा कि पेटीएम मसले पर सीधे बात करें तो पूरे सिस्टम को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। यह सिर्फ एक खास संस्था से जुड़ा मामला है जिस पर नियमों का पालन नहीं करने के लिए चलते कार्रवाई की गई है।
पिछले महीने Paytm Payments Bank पर हुई थी कार्रवाई
आरबीआई ने पिछले महीने 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ नियमों के पालन नहीं करने पर कार्रवाई की थी और इस पर 29 फरवरी से कई कारोबारी प्रतिबंध लगा दिए हैं। इसके तहत यह 29 फरवरी से नए डिपॉजिट्स नहीं ले सकेगा और न ही क्रेडिट ट्रांजैक्शंस हो सकेगा। इसका झटका पेटीएम के शेयरों पर भी दिखा और अगले लगातार तीन कारोबारी दिनों में यह लोअर सर्किट पर आ गया और 42 फीसदी फिसल गया। इसके बाद दो दिनों तक इसमें अच्छी रिकवरी दिखी लेकिन आज फिर यह फिसल गया।
RBI MPC में क्या हुआ फैसला
अब बात करें के आरबीआई ने मौद्रिक नीतियों की बैठक में क्या फैसला लिया तो रेपो रेट में लगातार छठी बार कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले लगातार छह बार इसमें बढ़ोतरी हुई थी। रेपो रेट के स्थिर रहने के चलते आम लोगों को यह राहत मिली है कि उनके लोन की किश्त में कोई बदलाव नहीं हुआ। आरबीआई गवर्नर महंगाई को लेकर भी पॉजिटिव दिखे और उन्होंने कहा कि इनफ्लेशन टारगेट लिमिट में रहेगी। टारगेट लिमिट 2-6 फीसदी है।