Paytm को थर्ड-पार्टी UPI ऐप बनने के लिए NPCI की मंजूरी, Yes Bank समेत इन्हें बनाया गया पार्टनर बैंक

Paytm : पेमेंट सर्विस को बेहतर बनाने के लिए चार बैंकों को पेटीएम का पार्टनर बैंक बनाया गया है। इनमें एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यस बैंक शामिल हैं। ये चारों बैंक पेटीएम के पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर (PSP) के रूप में कार्य करेंगे

अपडेटेड Mar 14, 2024 पर 7:54 PM
Story continues below Advertisement
पेटीएम और इसकी पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) के लिए राहत की खबर है।

Paytm : पेटीएम और इसकी पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) के लिए राहत की खबर है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने पेटीएम को थर्ड-पार्टी UPI ऐप बनने के लिए मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के बाद अब पेटीएम मल्टी-बैंक मॉडल के तहत थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के रूप में अपनी यूपीआई सर्विस जारी रख सकेगा। बता दें कि पेटीएम की बैंकिंग यूनिट पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड (PPBL) का ऑपरेशन 15 मार्च से बंद होने वाला है। ऐसे में, इस लाइसेंस के तहत पेटीएम यूजर्स अब यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल आगे भी कर सकेंगे। पेटीएम के शेयर आज 14 मार्च को 0.085 फीसदी की गिरावट के साथ 350.65 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

इन चार बैंकों को बनाया गया पार्टनर बैंक

इसके तहत चार बैंकों को पेटीएम का पार्टनर बैंक बनाया गया है, जिनमें एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यस बैंक शामिल हैं। ये चारों बैंक पेमेंट सर्विस को बेहतर बनाने के लिए पेटीएम के पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर (PSP) के रूप में कार्य करेंगे। पहले, पेटीएम इस सर्विस को PPBL के माध्यम से संचालित कर रहा था, जिसके पास TPAP लाइसेंस था। मनीकंट्रोल ने पहले बताया था कि NPCI, जो यूपीआई पेमेंट चलाता है, 15 मार्च तक TPAP प्रोसेस में तेजी लाने के लिए सभी बैंकों के साथ काम कर रहा है। PSP यूपीआई ऐप को बैंकिंग चैनल से जुड़ने में मदद करता है। केवल बैंक ही PSP के रूप में कार्य कर सकते हैं।


NPCI का बयान

एनपीसीआई ने एक बयान में कहा, "यस बैंक OCL के लिए मौजूदा और नए UPI मर्चेंट्स के लिए मर्चेंट एक्वायरिंग बैंक के रूप में भी कार्य करेगा। “@Paytm” हैंडल को यस बैंक पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। यह मौजूदा यूजर्स और मर्चेंट्स को आसानी से और बिना किसी रुकावट के यूपीआई ट्रांजेक्शन और ऑटोपे मेंडेट जारी रखने में सक्षम बनाएगा।" इसके अलावा, एनपीसीआई ने पेटीएम को सभी मौजूदा हैंडल और मैंडेट के लिए, जहां भी जरूरी हो, नए PSP बैंकों में जल्द से जल्द माइग्रेशन पूरा करने की सलाह दी है।

NPCI की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक देश में यूपीआई पेमेंट के लिए तीसरा सबसे बड़ा ऐप पेटीएम है। फरवरी में इस ऐप पर 1.65 लाख करोड़ रुपये के 1.41 अरब मंथली ट्रांजेक्शन किए गए हैं।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #PayTm

First Published: Mar 14, 2024 7:26 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।