Credit Cards

Paytm के मामले की हो सकती है समीक्षा, अच्छी तरह आगे बढ़ रही है Byju's की जांच : ICAI

ICAI के प्रेसिडेंट रंजीत कुमार अग्रवाल ने आज रविवार को कहा कि FRRB यह फैसला कर सकता है कि पेमेंट बैंक के बहीखातों की जांच जरूरी है या नहीं। उन्होंने कहा, “यह बोर्ड का विवेक है कि किसकी समीक्षा करनी है और कब करनी है। इसकी एक मजबूत प्रणाली है

अपडेटेड Feb 25, 2024 पर 10:13 PM
Story continues below Advertisement
ICAI का फाइनेंशियल रिपोर्टिंग रिव्यू बोर्ड (FRRB) जल्द ही पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड से जुड़े मुद्दों पर विचार कर सकता है।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) का फाइनेंशियल रिपोर्टिंग रिव्यू बोर्ड (FRRB) जल्द ही पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड से जुड़े मुद्दों पर विचार कर सकता है। ICAI के प्रेसिडेंट रंजीत कुमार अग्रवाल ने आज रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि FRRB इस समय कथित गवर्नेंस से जुड़ी चिंताओं को लेकर टेक-बेस्ड एजुकेशन यूनिकॉर्न बायजू के अकाउंट्स की रिव्यू कर रहा है और यह प्रक्रिया अच्छी तरह आगे बढ़ रही है।

जरूरत पड़ने पर होगी कार्रवाई

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "अभी तक हमने इस पर (पेटीएम) विचार नहीं किया है, लेकिन निकट भविष्य में FRRB की बोर्ड बैठक होगी और जरूरत पड़ने पर उचित कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।” अग्रवाल ने कहा कि ICAI की FRRB समेत नई इलेक्टेड कमेटी की मार्च से बैठकें शुरू होने की उम्मीद है।


उन्होंने कहा कि FRRB यह फैसला कर सकता है कि पेमेंट बैंक के बहीखातों की जांच जरूरी है या नहीं। उन्होंने कहा, “यह बोर्ड का विवेक है कि किसकी समीक्षा करनी है और कब करनी है। इसकी एक मजबूत प्रणाली है। बैंकिंग सेक्टर रेगुलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने कथित नियामक चिंताओं के कारण पहले ही पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Byju’s पर क्या बोले अग्रवाल

बायजूज (Byju’s) के मामले में पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बोर्ड की जांच की प्रोग्रेस अच्छी चल रही है और रिपोर्ट इस साल के अंत तक आने की उम्मीद है। FRRB स्ट्रक्चर पर ICAI चीफ ने कहा, "बोर्ड की थ्री-टियर स्ट्रक्चर है- टेक्निकल, ग्रुप और फिर अंत में बोर्ड रिव्यू।"

उनके अनुसार, FRRB को लिस्टेड कंपनियों के फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स की समीक्षा करने का अधिकार है। उन्होंने कहा, “घोर लापरवाही के मामलों में हम आगे की जांच जारी रखते हैं। अगर छोटे-मोटे मुद्दे हैं, तो हम एजवाइजरी गाइडेंस प्रदान करते हैं।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।