Paytm News: पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन्स (One97 Communications) में इसके फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा की हिस्सेदारी और बढ़ेगी। यह हिस्सेदारी इतनी बड़ी होगी कि चीन की दिग्गज कंपनी ऐंट (Ant) इसकी सबसे बड़ी शेयरहोल्डर नहीं रह जाएगी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग मे आज इसकी जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने ऐंट फाइनेंशियल से 10.30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक एग्रीमेंट किया है। इस सौदे के पूरा होने के बाद इस फिनटेक पेमेंट्स प्लेटफॉर्म में ऐंट की हिस्सेदारी सबसे अधिक नहीं रह जाएगी।
विजय ऐंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग बीवी से यह खरीदारी रीसाईलेंट एसेट मैनेजमेंट बीवी के जरिए खरीदेंगे, जो देश के बाहर स्थित है और इसमें विजय की 100 फीसदी हिस्सेदारी है। ऐंटफिन चीन के अलीबाबा ग्रुप (Alibaba Group) की कंपनी है।
Paytm के शेयरों का किस भाव पर होगा सौदा
इस ट्रांजैक्शन के पूरा होने के बाद पेटीएम में विजय शेखर शर्मा की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों प्रकार से मिलाकर शेयरहोल्डिंग बढ़कर 19.42% हो जाएगी जबकि एंटफिन की शेयरधारिता घटकर 13.5% हो जाएगी। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक यह ट्रांजैक्शन का जल्द ही मार्केट प्राइस पर होगा। शुक्रवार 4 अगस्त 2023 को पेटीएम के क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से 10.30 फीसदी हिस्सेदारी की वैल्यू 62.8 करोड़ डॉलर है।
एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक इस सौदे के तहत कैश में कोई पेमेंट नहीं होगा और न ही विजय शेखर शर्मा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कुछ गिरवी रखेंगे, गारंटी देंगे या कोई वैल्यू एश्योरेंस देंगे। ऐंट के साथ सौदे के तहत ऐंटफिन को रीसाईलेंट एसेट मैनेजमेंट बीवी की तरफ से ओसीडी जारी किया जाएगा।