India's Top Bank CEO: HDFC Bank के CEO को मिलते हैं सबसे अधिक पैसे, एंप्लॉयीज की सैलरी बढ़ाने में यह बैंक आगे

India's Top Bank CEO: देश में सबसे अधिक सैलरी किस बैंक के सीईओ को मिलती है? पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की बात करें तो एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के सीईओ को सबसे अधिक पेमेंट मिला। वहीं एक बैंक ऐसा भी है जिसके सीईओ ने सिर्फ एक रुपये का टोकन लिया। वहीं बाकी एंप्लॉयीज की बात करें तो यह बैंक सबसे आगे है

अपडेटेड Aug 07, 2023 पर 8:58 AM
Story continues below Advertisement
बैंक के सीईओ के पैकेज की तुलना बैंक के एंप्लॉयीज के औसत पैकेज से करें तो इस मामले में सबसे आगे एचडीएफसी बैंक के सीईओ हैं।

India's Top Bank CEO: देश में सबसे अधिक सैलरी किस बैंक के सीईओ को मिलती है? पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की बात करें तो एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के सीईओ शशिधर जगदीशन (Sashidhar Jagdishan) को सबसे अधिक पेमेंट मिला। उन्हें ओवरऑल 10.55 करोड़ रुपये मिले। सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि देश के इस सबसे निजी बैंक के डिप्टी एमडी खैजाद भरूचा (Kaizad Bharucha) को भी पिछले वित्त वर्ष में ओवरऑल 10 करोड़ रुपये का पेमेंट बैंक से मिला। जगदीशन के पैकेज में 2.82 करोड़ रुपये का मूल वेतन, 3.31 करोड़ रुपये के भत्ते और सुविधाएं, 33.92 लाख रुपये का भविष्य निधि और 3.63 करोड़ रुपये का परफॉर्मेंस बोनस शामिल है।

वित्त वर्ष 2022 की तुलना में उनका पैकेज 62 फीसदी बढ़ा। इसका खुलासा बैंक की सालाना रिपोर्ट से हुआ है। खैजाद भरूचा पेमेंट के मामले में देश के दूसरे सबसे बड़े बैंकर्स हैं क्योंकि दूसरे नंबर पर सबसे अधिक जिस बैंक के सीईओ को सैलरी मिली है, उन्हें इनसे कम ही पेमेंट मिला है।

Zomato के डिलीवरी ब्वॉय ने सिग्नल पर खाया कस्टमर का खाना, वीडियो हुई वायरल


दूसरे नंबर पर सबसे अधिक किसे मिला पेमेंट

एचडीएफसी बैंक के बाद सबसे अधिक पेमेंट एक्सिस बैंक (Axis Bank) के सीईओ को मिला। एक्सिस बैंक के सीईओ अमिताभ चौधरी (Amitabh Chaudhry) को पिछले वित्त वर्ष 9.75 करोड़ रुपये का पेमेंट मिला। इस मामले में उन्होंने देश के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के सीईओ को भी पीछे छोड़ दिया। आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ संदीप बख्शी को इस दौरान 9.60 करोड़ रुपये मिले थे। एक्सिस बैंक के सीईओ का पैकेज सालाना आधार पर करीब 28 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ का 35 फीसदी से अधिक बढ़ा।

Kotak Mahindra Bank के सीईओ को सिर्फ 1 रुपये का टोकन

बैंक के टॉप सीईओ की लिस्ट में एक नाम ऐसा भी है जिन्होंने सिर्फ 1 रुपये का टोकन लिया, कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ उदय कोटक (Uday Kotak)। कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने पारिश्रमिक के तौर पर 1 रुपये का टोकन लेना शुरू किया था और पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में भी उन्होंने ऐसा करना जारी रखा। उदय कोटक के पास बैंक की 26 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है।

बिजनेस आइडिया: घर बैठे शुरू करें Flour Mill का बिजनेस, रोजाना होगी बंपर कमाई

बाकी एंप्लॉयीज की क्या है स्थिति

बैंकिंग सेक्टर इस समय भारी संख्या में नौकरी छोड़ने वाले एंप्लॉयीज की दिक्कतों से जूझ रहा है। ऐसे दौर में कोटक महिंद्रा बैंक एंप्लॉयीज को राहत देने के लिए आगे आया और इसने मैनेजेरियल पोस्ट को छोड़कर बाकी एंप्लॉयीज की एवरेज सैलरी 16.97 फीसदी बढ़ा दी। आईसीआईसीआई बैंक के एंप्लॉयीज की सैलरी औसतन 11 फीसदी, एक्सिस बैंक के एंप्लॉयीज की 7.6 फीसदी बढ़ी लेकिन वहीं एचडीएफसी बैंक के एंप्लॉयीज की सिर्फ 2.51 फीसदी और फेडरल बैंक के एंप्लॉयीज की 2.67 फीसदी ही बढ़ी। खास बात ये है कि फेडरल बैंक की एट्रीशन रेट सबसे कम रही यानी सबसे कम इसी बैंक से एंप्लॉयीज ने इस्तीफा दिया।

Car Modification: कार के मॉडिफिकेशन के समय इन बातों का रखें ध्यान, कभी नहीं पकड़ेगी पुलिस

सीईओ का पैकेज और औसतन पैकेज में कितना अंतर

अब अगर बैंक के सीईओ के पैकेज की तुलना बैंक के एंप्लॉयीज के औसत पैकेज से करें तो इस मामले में सबसे आगे एचडीएफसी बैंक के सीईओ हैं। बैंक के एंप्लॉयीज के औसत वेतन की तुलना में उन्हें 150 गुना अधिक पेमेंट मिला। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ की सैलरी एंप्लॉयीज के औसत सैलरी से 119 गुना और एक्सिस बैंक के सीईओ की सैलरी 101 गुना अधिक है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Aug 07, 2023 8:58 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।