Paytm Payments Bank : पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ज्यादातर कस्टमर्स फास्टैग के लिए अब एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) या एक्सिस बैंक (Axis Bank) का रूख कर रहे हैं। इसकी जानकारी रखने वाले लोगों ने मनीकंट्रोल को यह सूचना दी है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कई प्रतिबंध लगाए हैं। बैंक की जिन सर्विसेज को बैन किया गया है उनमें फास्टैग भी शामिल है। यह सर्विस 15 मार्च से बंद हो गई है, जिसके बाद कस्टमर्स दूसरे बैंकों का रूख कर रहे हैं। हालांकि, पेटीएम फास्टैग यूजर्स तब तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं जब तक कि उनके फास्टैग अकाउंट में फंड मौजूद है।
मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि यह प्रक्रिया आसानी से हो रही है क्योंकि ग्राहकों के पास चुनने के लिए कई बैंकों की फास्टैग सर्विसेज उपलब्ध हैं। पेटीएम के एक सीनियर अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, "हमने FASTag कस्टमर्स को अपने अकाउंट्स कई बैंकों में ट्रांसफर करते देखा है, लेकिन अधिकांश ने एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक को चुना है। प्रक्रिया शुरुआती चरण में है और ग्राहकों के पास चुनने के लिए कई बैंक हैं।"
पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर RBI द्वारा कई प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसके तहत बैंक के फास्टैग यूजर्स 15 मार्च 2024 के बाद अपने बैलेंस को रिचार्ज या टॉप अप नहीं कर पाएंगे। हालांकि, वे अपने मौजूदा बैलेंस का उपयोग टोल का भुगतान करने के लिए कर सकते हैं। एनपीसीआई ने ग्राहकों के चयन के लिए 39 बैंकों को लिस्ट किया है। बैंक का चुनाव पूरी तरह से ग्राहकों की पसंद पर आधारित है।
FASTag भारत में एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है, जो नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा संचालित है। यह FASTag से जुड़े प्रीपेड या बचत खाते से सीधे टोल भुगतान करने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक का उपयोग करता है। पेटीएम, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक ने ईमेल के जरिए पूछे गए सवालों का स्टोरी अपडेट किए जाने तक जवाब नहीं दिया है।