Paytm Payments Services Crisis : पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (PPSL) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार इसमें चीन से फॉरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट (FDI) की जांच कर रही है। PPSL ने नवंबर 2020 में पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। आरबीआई ने हालांकि नवंबर 2022 में PPSL के आवेदन को खारिज कर दिया और कंपनी को इसे फिर से जमा करने के लिए कहा, ताकि एफडीआई नियमों के तहत प्रेस नोट 2 का पालन किया जा सके।