Doorstep Banking: रिटायर होने के बाद सरकारी कर्मचारी को पेंशन की चिंता सताने लगती है। सबसे ज्यादा दिक्कत तो तब होती है जब किसी बुजुर्ग को अपना जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए पेंशन वितरण कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं। सरकार ने इस समस्या को दूर करने के लिए इस प्रक्रिया को सरल बनाने की योजना बना रही है। इसी क्रम में पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) ने फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के माध्यम से पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए नवंबर 2024 में राष्ट्रव्यापी डीएलसी अभियान 3.0 शुरू किया है।