Get App

पेंशनर्स घर बैठे बना सकते हैं डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, नहीं पड़ेगी कहीं जानें की जरूरत, जानें तरीका

Doorstep banking: पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) ने फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के माध्यम से पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र को जमा करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए नवंबर 2024 में राष्ट्रव्यापी डीएलसी अभियान 3.0 शुरू किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 27, 2024 पर 5:19 PM
पेंशनर्स घर बैठे बना सकते हैं डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, नहीं पड़ेगी कहीं जानें की जरूरत, जानें तरीका
Doorstep banking: अब घर बैठे पेंशनर्स अपना जीवन प्रमाण पत्र को जमा कर सकते हैं

Doorstep Banking: रिटायर होने के बाद सरकारी कर्मचारी को पेंशन की चिंता सताने लगती है। सबसे ज्यादा दिक्कत तो तब होती है जब किसी बुजुर्ग को अपना जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए पेंशन वितरण कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं। सरकार ने इस समस्या को दूर करने के लिए इस प्रक्रिया को सरल बनाने की योजना बना रही है। इसी क्रम में पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (डीओपीपीडब्ल्यू) ने फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के माध्यम से पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए नवंबर 2024 में राष्ट्रव्यापी डीएलसी अभियान 3.0 शुरू किया है।

यह विधि पेंशनभोगियों को एंड्रॉइड स्मार्ट फोन पर आधार-आधारित पहचान के माध्यम से अपना प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। पेंशनभोगियों को पहले इसके लिए पेंशन वितरण प्राधिकरणों के पास जाना पड़ता था, जो वरिष्ठ नागरिकों के लिए काफी मुश्किल होता था। डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (जीवन प्रमाण) को सबसे पहले 2014 में DoPPW द्वारा पेश किया गया था, जिसके बाद 2021 में फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक को अपनाया गया।

बुजुर्गों को मिलेगी राहत

भारत सरकार की पेंशनभोगियों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र योजना का उद्देश्य संपूर्ण जीवन प्रमाण पत्र आवेदन प्रक्रिया को डिजिटल बनाकर इस समस्या को हल करना है। यह इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने की प्रक्रिया को अधिक कुशल, परेशानी मुक्त और बुजुर्गों के लिए बहुत सरल बनाने का प्रयास करता है। यह परियोजना पेंशनभोगियों को बहुत ज्यादा मदद करेगी। इससे बार-बार उनको प्रमाणन प्राधिकरण या वितरण एजेंसी के सामने शारीरिक रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता को समाप्त करके अनावश्यक रसद बाधाओं को समाप्त करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें