फिनटेक फर्म फोनपे (PhonePe) अपने IPO से पहले एक प्राइवेट कंपनी से पब्लिक कंपनी बन गई है। इस बारे में कंपनी ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (ROC) को जानकारी दी है। यह भारतीय शेयर बाजारों में लिस्ट होने की तैयारी कर रही कंपनियों के लिए एक जरूरी कानूनी कदम है। फोनपे ने इस साल 20 फरवरी को कहा था कि यह एक संभावित IPO के लिए शुरुआती कदम उठा रही है। 25 फरवरी को मनीकंट्रोल ने खबर दी कि कि फोनपे ने कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेपी मॉर्गन, सिटी और मॉर्गन स्टेनली को IPO के लिए सलाहकार के रूप में चुना है। कंपनी अपने IPO से 15 अरब डॉलर तक की वैल्यूएशन टारगेट कर रही है।