होटल बिजनेस को लिस्ट कराने की तैयारी में Prestige Group, ₹4000 करोड़ के IPO के लिए जल्द जमा करेगा ड्राफ्ट

IPO में नए शेयरों को जारी करके हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल नई प्रॉपर्टीज के डेवलपमेंट के और कर्ज को कम करने के लिए किया जाएगा। प्रेस्टीज ग्रुप के हॉस्पिटैलिटी पोर्टफोलियो में बेंगलुरु में कई प्रमुख प्रॉपर्टीज शामिल हैं, जैसे व्हाइटफील्ड में शेरेटन ग्रैंड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर, देवनहल्ली में एक जेडब्ल्यू मैरियट होटल

अपडेटेड Apr 17, 2025 पर 3:49 PM
Story continues below Advertisement
Prestige Group, कोटक महिंद्रा कैपिटल और जेएम फाइनेंशियल सहित 4 इनवेस्टमेंट बैंकों के साथ काम कर रहा है।

रियल एस्टेट डेवलपर प्रेस्टीज ग्रुप (Prestige Group) अपने होटल कारोबार के लिए IPO की तैयारी कर रहा है। इसका इरादा 4,000 करोड़ रुपये जुटाने का है। मनीकंट्रोल को सोर्सेज से पता चला है कि कंपनी के बोर्ड ने IPO प्लान को मंजूरी दे दी है और ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस पर काम एडवांस्ड स्टेज में है। IPO में नए शेयरों के साथ-साथ ऑफर फार सेल भी रहेगा। एक सोर्स ने बताया कि IPO में नए शेयरों को जारी करके हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल नई प्रॉपर्टीज के डेवलपमेंट के और कर्ज को कम करने के लिए किया जाएगा।

आगे कहा, "प्रेस्टीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल और जेएम फाइनेंशियल सहित 4 इनवेस्टमेंट बैंकों के साथ काम कर रहा है। डीआरएचपी इस महीने के अंत तक या अगले महीने की शुरुआत में दाखिल किया जा सकता है।" एक दूसरे सोर्स का कहना है, "हमें आईपीओ और क्यूआईपी (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) दोनों के लिए रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की कंपनियों के लिए अच्छा इंट्रेस्ट देखने को मिल रहा है। ये कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जिनके निकट भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है।"

प्रेस्टीज ग्रुप के हॉस्पिटैलिटी पोर्टफोलियो में क्या-क्या


प्रेस्टीज ग्रुप के हॉस्पिटैलिटी पोर्टफोलियो में बेंगलुरु में कई प्रमुख प्रॉपर्टीज शामिल हैं, जैसे व्हाइटफील्ड में शेरेटन ग्रैंड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर, देवनहल्ली में एक जेडब्ल्यू मैरियट होटल और हिल्टन ग्रुप के ब्रांड कॉनराड के तहत एक प्रॉपर्टी। इसके अलावा इसके पोर्टफोलियो में देवनहल्ली में मलबेरी शेड्स, येलहंका में अंगसाना ओएसिस रिसॉर्ट और स्पा, प्रेस्टीज टेक पार्क में ट्वेंटी फोर बिजनेस होटल और मैरियट ब्रांड का एक होटल- मोक्सी बेंगलुरु एयरपोर्ट प्रेस्टीज टेक क्लाउड भी शामिल है। इसके पास कोच्चि में एक रिसॉर्ट, द आर्टिस्ट भी है।

Urban Company IPO: अर्बन कंपनी ने 80% घटाया अपने IPO का साइज, ₹528 करोड़ जुटाने की मिली मंजूरी

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

Tags: #IPO

First Published: Apr 17, 2025 3:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।