Investing in 2023: इस पूरे साल रूस-यूक्रेन लड़ाई और केंद्रीय बैंकों के रेट हाइक के फैसले का असर मार्केट पर दिखा। अब यह साल 2022 का आखिरी महीना चल रहा है। वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक और मैक्रो इकनॉमिक तौर पर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में अगले साल निवेश के लिए रणनीति क्या होनी चाहिए, इसे लेकर कई तरीके से फैसले ले सकते हैं। यहां वैश्विक निवेश बैंकों और फंड हाउस की तरफ से जारी आउटलुक नोट्स के हिसाब से चार ऐसे थीम बताए जा रहे हैं जिसके आधार पर अगले साल निवेश को लेकर फैसले ले सकते हैं।
इस साल वैश्विक मार्केट को तगड़ा झटका लगा है लेकिन कुछ एनालिस्ट्स का मानना है कि अगले साल और बुरे की आशंका है। डच एसेट मैनेजमेंट फर्म रोबेको के मुताबिक अगले साल 2023 में अमेरिका में मंदी आ सकती है। भारत की बात करें तो वैश्विक सुस्ती से भारत अछूता रहा लेकिन जिस तरह से शेयर महंगे हो रहे हैं, इसमें तेज गिरावट की आशंका बढ़ती जा रही है।
इस साल वैश्विक मार्केट में निचले स्तर से तेज रिकवरी की सिर्फ एक ही बड़ी वजह रही, अमेरिकी फेडरल रिजर्व। इंवेस्टमेंट बैंक जेपी मॉर्गन के मुताबिक अगले साल अमेरिका और यूरोप में मंदी की आशंका का देखते हुए अनुमान है कि 2023 के शुरुआती महीनों में रेट हाइक पर रोक लगा सकता है। इसका असर भारत समेत दुनिया भर के बाजारों पर दिखेगा।
कोरोना को लेकर चीन ने जीरो कोविड नीति अपनाई हुई है। इसके चलते वैश्विक स्तर पर सप्लाई चेन बुरी तरह प्रभावित हो रही है। जेपी मॉर्गन के मुताबिक अगर चीन अपनी कोविड पॉलिसी में ढील देता है तो इसका मार्केट पर पॉजिटिव इफेक्ट पड़ेगा। जीरो कोविड पॉलिसी में ढील देने पर एशिया में पूंजी का प्रवाह बढ़ेगा और वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेज रिकवरी होगी।
अमेरिकी सॉवरेन बॉन्ड मार्केट में जारी तेजी इस साल 2022 में थम गई। अब मॉर्गेन स्टैनले के एनालिस्ट्स का मानना है कि अगले साल बॉन्ड में बेहतर यील्ड मिल सकता है क्योंकि इंफ्लेशन में सुस्ती और अमेरिका में मंदी के चलते केंद्रीय बैंक का रूझान पलट सकता है और यह रेट हाइक पर लगाम लगा सकता है। इसके चलते बॉन्ड फिर से आकर्षक निवेश बन जाएगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।