प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (PwC) चीन में छंटनी करने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपने फाइनेंशियल सर्विसेज के ऑडिटिंग स्टाफ में से 50% कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है। मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने यह सूचना दी है। कंपनी रेगुलेटरी इनवेस्टिगेशन और क्लाइंट खोने से बिजनेस की संभावनाओं पर असर पड़ने के बीच यह फैसला लेने जा रही है। यह निर्णय इस साल चीनी रेगुलेटर्स द्वारा संकटग्रस्त प्रॉपर्टी दिग्गज चाइना Evergrande Group के ऑडिटर के रूप में PwC की भूमिका पर बढ़ती जांच के बाद लिया गया है। जांच के कारण कुछ क्लाइंट फर्म से अलग हो गए हैं।