कतर इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (Qatar Investment Authority-QIA) रिलायंस ग्रुप की रिटेल कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स (Reliance Retail Ventures) में 100 करोड़ डॉलर यानी 8278 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस निवेश के बदले में कतर इनवेस्टमेंट की रिलायंस रिटेल में 0.99 फीसदी हिस्सेदारी होगी। यह खुलासा रिलायंस रिटेल वेंचर्स की तरफ से 23 अगस्त को जारी प्रेस रिलीज से हुआ है। कतर इनवेस्टमेंट के निवेश से कंपनी की प्री-मनी इक्विटी वैल्यू करीब 10 हजार करोड़ डॉलर यानी 8.27 लाख करोड़ रुपये बैठ रही है। इस लेन-देन के लिए मॉर्गन स्टेनले रिलायंस रिटेल की वित्तीय सलाहकार और सिरिल अमरचंद मंगलदास और डेविस पोल्क एंड वार्डवेल ने कानूनी सलाहकार के रूप में काम किया। वहीं QIA के लिए AZB और क्लीरी गोटलिब (Cleary Gottlieb) ने कानूनी सलाहकार के रूप में काम किया।
सौदे को लेकर दोनों कंपनियों का क्या कहना है
यह सौदा ऐसे समय में हुआ है जब रिलायंस रिटेल वेंचर्स की लिस्टिंग पर बातचीत चल रही है और कंपनी ने इसके शेयरों को वापस खरीदकर एंप्लॉयीज को स्टॉक ऑप्शन्स के तहत शेयर देना शुरू कर दिया है। इसकी कमान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) के पास है। कतर इनवेस्टमेंट के निवेश को लेकर रिलायंस रिटेल वेंचर्स की डायरेक्टर ईशा अंबानी का कहना है कि यह भारतीय इकॉनमी और रिलायंस रिटेल के बिजनेस मॉडल, इसकी स्ट्रैटजी और काम करने की क्षमता को लेकर निवेशकों के पॉजिटिव रुझान को दिखाता है।
ईशा अंबानी का कहना है कि कतर इनवेस्टमेंट अथॉरिटी के वैश्विक अनुभव और वैल्यू क्रिएशन के मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड से इसे फायदा मिलेगा। वहीं QIA की सीईओ मंसूर इब्राहिम अल-महमूद का कहना है कि उनकी कंपनी भारत के तेजी से बढ़ रहे रिटेल मार्केट में हाई ग्रोथ पोटेंशियल वाली इनोवेटिव कंपनियों को सपोर्ट करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
तीन साल पहले जुटाए थे 47625 करोड़ रुपये
रिलायंस ग्रुप के रिटेल वेंचर्स ने इससे पहले फंड जुटाने वाले राउंड में 2020 में कई वैश्विक निवेशकों से 47625 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसमें सऊदी अरब, सिंगापुर और यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) के सोवरेन वेल्थ फंड ने भी पैसे लगाए थे। इसके अलावा जनरल अटलांटिक, केकेआर एंड कंपनी और सिल्वर लेक पार्टनर्स ने भी इस फंड राउंड में रिलायंस रिटेल वेंचर्स में पैसे लगाए थे। इसे 4.21 लाख करोड़ रुपये के प्री-मनी इक्विटी वैल्यू पर जुटाया गया था।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।