Credit Cards

LIC को मिला नया CEO: दोराईस्वामी ने संभाला पदभार, 3 साल का होगा कार्यकाल

आर. दोराईस्वामी ने 14 जुलाई को LIC के CEO का पदभार संभाल लिया है। उनका कार्यकाल 3 साल तक रहेगा। वे सिद्धार्थ मोहंती की जगह लेंगे, जो इससे पहले LIC के CEO थे।

अपडेटेड Jul 14, 2025 पर 9:53 PM
Story continues below Advertisement
आर. दोराईस्वामी इससे पहले LIC में बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर सेवाएं दे रहे थे।

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को नई लीडरशिप मिल गई है। आर. दोराईस्वामी (R. Doraiswamy) ने सोमवार, 14 जुलाई को कंपनी के नए चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) के रूप में पदभार संभाल लिया। यह बदलाव देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी में एक अहम प्रशासनिक कदम माना जा रहा है।

दोराईस्वामी का कार्यकाल

वित्तीय सेवा विभाग ने कैबिनेट की नियुक्ति समिति की मंजूरी के बाद यह नियुक्ति अधिसूचित की। इस समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं। दोराईस्वामी का कार्यकाल तीन वर्षों तक चलेगा, या उनकी रिटायरमेंट की अधिकतम आयु 62 वर्ष (28 अगस्त 2028) तक होगा। इसमें से जो पहले आएगा, उसी कोई उनके रिटायरमेंट के लिए गिना जाएगा।


इंडस्ट्री का लंबा तजुर्बा

आर. दोराईस्वामी इससे पहले LIC में बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर सेवाएं दे रहे थे। उन्होंने मदुरै कामराज विश्वविद्यालय (Madurai Kamaraj University) से गणित में स्नातक किया है। वे इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Insurance Institute of India) के फेलो हैं और इंस्टीट्यूट ऑफ एक्चुअरीज ऑफ इंडिया (Institute of Actuaries of India) के स्टूडेंट मेंबर भी हैं।

सिद्धार्थ मोहंती की जगह लेंगे

दोराईस्वामी का इस पद के लिए नाम जून में फाइनेंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशंस ब्यूरो (Financial Services Institutions Bureau – FSIB) ने सुझाया था। पूर्व सीईओ सिद्धार्थ मोहंती (Siddhartha Mohanty) का कार्यकाल 7 जून 2025 को समाप्त हो गया था।

उसके बाद एमडी सतपाल भनू (Sat Pal Bhanoo) ने 8 जून से अंतरिम सीईओ के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी। दोराईस्वामी के कार्यभार संभालने के साथ ही भनू अब CEO स्तर की पावर नहीं रखेंगे। फिलहाल LIC चार मैनेजिंग डायरेक्टर्स और एक सीईओ के नेतृत्व में काम कर रही है।

LIC का बिजनेस क्या है?

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है, जो लोगों को जीवन बीमा योजनाएं, पेंशन प्लान, एंडोवमेंट और टर्म पॉलिसी जैसे उत्पाद उपलब्ध कराती है। इसका मुख्य काम बीमा प्रीमियम लेकर पॉलिसीधारकों को जीवन सुरक्षा और निवेश पर रिटर्न देना है।

साथ ही यह सरकारी बॉन्ड, स्टॉक्स और इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़े पैमाने पर निवेश भी करती है, जिससे देश की आर्थिक प्रणाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

यह भी पढ़ें : Ola Electric Shares: इन 5 कारणों से 20% उछला ओला इलेक्ट्रिक का शेयर, खरीदने की मच गई होड़

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।