भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने NBFC कंपनी IIFL फाइनेंस पर बड़ा एक्शन लिया है। RBI ने आज 4 मार्च को IIFL फाइनेंस को तत्काल प्रभाव से गोल्ड लोन की मंजूरी या वितरण बंद करने को कहा है। RBI ने कंपनी के गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में कुछ सुपरवाइजरी चिंताओं के चलते यह निर्णय लिया है। आरबीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उसने यह कार्रवाई रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक्ट 1934 की धारा 45एल(1)(बी) के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए की है। हालांकि, RBI ने स्पष्ट किया है कि कंपनी अपने मौजूदा गोल्ड लोन पोर्टफोलियो को अपने सामान्य कलेक्शन और रिकवरी प्रोसेस के माध्यम से सर्विस देना जारी रख सकती है।