भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज 27 मई को यस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक पर जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना नियामकीय निर्देशों का पालन नहीं करने के चलते लगाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक यस बैंक पर केंद्रीय बैंक ने 91 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यस बैंक पर 'बैंकों में कंज्यूमर सर्विस' और 'इंटरनल/ऑफिस अकाउंट्स के अनऑथराइज्ड ऑपरेशन' पर RBI के निर्देशों का पालन नहीं करने के चलते यह कार्रवाई की गई है। इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।