भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अगले हफ्ते बैंकिंग सिस्टम में 16 अरब डॉलर से अधिक की नकदी डालने जा रहा है। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि टैक्स पेमेंट से होने वाली नकदी निकासी की भरपाई की जा सके। RBI ने मौजूदा और बदलती लिक्विडिटी कंडीशन की समीक्षा के बाद गवर्नमेंट सिक्योरिटीज की खरीद का लक्ष्य दोगुना कर ₹40,000 करोड़ ($4.61 अरब) कर दिया है। RBI ने गुरुवार को ₹40000 करोड़ मूल्य के सरकारी बॉन्ड खरीदे, जबकि शुरुआत में उसने ₹20000 करोड़ की ही खरीद की घोषणा की थी।