HCLTech Q2 results: देश की तीसरी सबसे बड़ी IT कंपनी HCLTech ने 13 अक्टूबर को सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी किए। कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹4,235 करोड़ रहा, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले लगभग वही रहा। HCLTech ने ₹12 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।