Get App

IndusInd Bank: इंडसइंड बैंक में साल 2017 से चल रहा था ट्रेजरी फ्रॉड? ईमेल्स ने खोले कई बड़े राज

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में कथित ट्रेजरी फ्रॉड का मामला अब और गहराता जा रहा है। मनीकंट्रोल को मिली ईमेल्स से पता चलता है कि बैंक के ट्रेजरी से जुड़ीं विवादास्पद अकाउंटिंग प्रैक्टिसेज के बारे में बैंक के अंदरूनी स्तर पर 2017 या उससे पहले से ही जानकारी थीं। जबकि इन्हें पहली बार सार्वजनिक मार्च 2025 में किया गया था

Translated By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 5:12 PM
IndusInd Bank: इंडसइंड बैंक में साल 2017 से चल रहा था ट्रेजरी फ्रॉड? ईमेल्स ने खोले कई बड़े राज
IndusInd Bank के कई पूर्व सीनियर अधिकारी इस समय मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) की जांच के दायरे में हैं

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में कथित ट्रेजरी फ्रॉड का मामला अब और गहराता जा रहा है। मनीकंट्रोल को मिली ईमेल्स से पता चलता है कि बैंक के ट्रेजरी से जुड़ीं विवादास्पद अकाउंटिंग प्रैक्टिसेज के बारे में बैंक के अंदरूनी स्तर पर 2017 या उससे पहले से ही जानकारी थीं। जबकि इन्हें पहली बार सार्वजनिक मार्च 2025 में किया गया था। इनमें खासतौर पर फॉरेन एक्सचेंज (Forex) कॉन्ट्रैक्ट्स से जुड़ी अकाउंटिंग गड़बड़ियां शामिल हैं।

उस साल के ईमेल्स से यह भी पता चलता है कि इन संभावित समस्याओं के बारे में बैंक के सीनियर अधिकारियों के बीच चर्चा हुई थी। इन ईमेल्स में मामले के सार्वजनिक होने से कई साल पहले बैंक के मुनाफे और उसके नेटवर्थ पर अकाउंटिंग प्रथाओं के संभावित असर को लेकर चर्चा की गई है।

29 जून 2017 की एक ईमेल में उस समय बैंक के ग्लोबल मार्केट ग्रुप के कंट्री हेड , अरुण खुराना ने लिखा था, “मुझे नहीं लगता कि इसे बहुत जटिल बनाना चाहिए। मैं हर स्थिति में हेजिंग करूंगा, चाहे ट्रीटमेंट कुछ भी हो। दरअसल, पहले भी हमने हेजिंग एक्सपोजर के लिए ALCO की मंजूरी नहीं ली थी। चूंकि यह एक लंबी अवधि का मामला है, इसलिए मुझे यह उचित लगा। शायद हमें सिर्फ ALCO सदस्यों के बीच सहमति के लिए इसे सर्कुलेट कर देना चाहिए। मैंने इस पर पहले ही एमडी से चर्चा कर ली है।”

बैंकिंग की भाषा में ALCO का मतलब होता है एसेट एंड लायबिलिटी कमेटी (Asset and Liability Committee)। यह वह समिति होती है जो बैंक के ब्याज दर और लिक्विडिटी जैसे महत्वपूर्ण जोखिमों की निगरानी करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें