इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में कथित ट्रेजरी फ्रॉड का मामला अब और गहराता जा रहा है। मनीकंट्रोल को मिली ईमेल्स से पता चलता है कि बैंक के ट्रेजरी से जुड़ीं विवादास्पद अकाउंटिंग प्रैक्टिसेज के बारे में बैंक के अंदरूनी स्तर पर 2017 या उससे पहले से ही जानकारी थीं। जबकि इन्हें पहली बार सार्वजनिक मार्च 2025 में किया गया था। इनमें खासतौर पर फॉरेन एक्सचेंज (Forex) कॉन्ट्रैक्ट्स से जुड़ी अकाउंटिंग गड़बड़ियां शामिल हैं।