Credit Cards

JioSpaceFibre: जियो ने दिखाई भारत की पहली सैटेलाइट-बेस्ड गीगाबिट ब्रॉडबैंड सर्विस की झलक, सबसे दुर्गम इलाकों में भी मिलेगी हाई-स्पीड कनेक्टिविटी

जियो, दुनिया की लेटेस्ट मीडियम अर्थ ऑर्बिट (MEO) सैटेलाइट टेक्नोलॉजी को एक्सेस करने के​ लिए SES के साथ साझेदारी कर रही है। यह MEO अंतरिक्ष से एकदम यूनीक गीगाबिट, फाइबर जैसी सर्विसेज प्रदान करने में सक्षम है। वर्तमान में Jio भारत में 45 करोड़ से अधिक कंज्यूमर्स को हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करती है। यह फिक्स्ड-लाइन और वायरलेस दोनों विकल्पों की पेशकश करती है

अपडेटेड Oct 27, 2023 पर 4:20 PM
Story continues below Advertisement
जियो की ब्रॉडबैंड सर्विसेज में JioFiber और JioAirFiber शामिल हैं।

Reliance Jio Infocomm Limited ने भारत की पहली सैटेलाइट-बेस्ड गीगाबिट ब्रॉडबैंड सर्विस JioSpaceFibre को अनवील किया है। इसके जरिए दुर्गम क्षेत्रों में हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना कंपनी का मकसद है। Jio ने 27 अक्टूबर को नई दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress) में नई सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस को अनवील किया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसका प्लान JioSpaceFiber को पूरे देश में अत्यधिक किफायती दरों पर उपलब्ध कराने का है। जियो ने कहा है कि सैटेलाइट नेटवर्क, मोबाइल बैकहॉल के लिए अतिरिक्त क्षमता प्रदान करेगा, जिससे देश के सबसे दूरदराज के इलाकों में भी Jio True5G की पहुंच और स्केलेबिलिटी बढ़ेगी।

Reliance Jio Infocomm Limited के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, 'जियो ने भारत में लाखों घरों और व्यवसायों को पहली बार ब्रॉडबैंड इंटरनेट का अनुभव करने में सक्षम बनाया है। JioSpaceFiber के साथ हम उन लाखों लोगों को कवर करने के लिए अपनी पहुंच का विस्तार कर रहे हैं, जिनसे जुड़ना अभी बाकी है। JioSpaceFiber हर किसी को, हर जगह, ऑनलाइन सरकारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और मनोरंजन सर्विसेज तक गीगाबिट एक्सेस उपलब्ध कराकर नए डिजिटल समाज में पूरी तरह से भाग लेने में सक्षम बनाएगी।'

45 करोड़ से अधिक कंज्यूमर्स को दे रही हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड 


वर्तमान में Jio भारत में 45 करोड़ से अधिक कंज्यूमर्स को हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करती है। यह फिक्स्ड-लाइन और वायरलेस दोनों विकल्पों की पेशकश करती है। कंपनी ने कहा कि देश भर में हर घर के लिए डिजिटल इंक्लूसिविटी में तेजी लाने के लिए Jio ने अपनी पहले से ही मजबूत ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए JioSpaceFiber पेश किया है। जियो की ब्रॉडबैंड सर्विसेज में JioFiber और JioAirFiber शामिल हैं।

पीएम मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस का किया उद्घाटन

जियो, दुनिया की लेटेस्ट मीडियम अर्थ ऑर्बिट (MEO) सैटेलाइट टेक्नोलॉजी को एक्सेस करने के​ लिए SES के साथ साझेदारी कर रही है। यह MEO अंतरिक्ष से एकदम यूनीक गीगाबिट, फाइबर जैसी सर्विसेज प्रदान करने में सक्षम है। भारत के 4 सबसे दूरदराज के इलाके पहले ही JioSpaceFiber से जुड़ चुके हैं। ये इलाके हैं- गुजरात का गिर, छत्तीसगढ़ का कोरबा, ओडिशा का नबरंगपुर और ओएनजीसी-जोरहाट असम।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।