ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) ने अपनी इनवेस्टमेंट कंपनी 'कैटामरान वेंचर्स यूके लिमिटेड (Catamaran Ventures UK Ltd)' को बंद करने का फैसला किया है। कंपनी ने इस सप्ताह यूके के कंपनीज हाउस को भेजी एक आधिकारिक सूचना में यह जानकारी दी। 43 वर्षीय अक्षता ने साल 2013 में कैटामरान वेंचर्स नाम से इनवेस्टमेंट कंपनी बनाई थी। उनके पति ऋषि सुनक भी इस कंपनी के बोर्ड में बतौर डायरेक्टर शामिल थे। हालांकि 2015 में उन्होंने इससे इस्तीफा दे दिया था।
कंपनी के दिसंबर 2022 में समाप्त हुए साल से जुड़े हुए फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट इस बुधवार को सार्वजनिक हुए हैं। इसके मुताबिक कंपनी की इकलौती डायरेक्टर के तौर पर अक्षता मूर्ति ने अब इस कंपनी को बंद करने का फैसला किया है। कंपनी हाउस को भेजे बयान में कहा गया है, "बीते साल के दौरान, डायरेक्टर ने कंपनी को बंद करने का फैसला किया है।"
अक्षता मूर्ति, दिग्गज भारतीय आईटी कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी हैं। अक्षता के पास इंफोसिस (Infosys) में 0.91% हिस्सेदारी है। इस हिस्सेदारी के चलते उन्हें हर साल एक भारी राशि डिविडेंड के तौर पर मिलती है, जिसे निवेश करने के लिए उन्होंने कैटामरैन वेंचर्स की स्थापना की थी। एक साल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में कैटामरैन वेंचर्स की वैल्यू करीब 59 करोड़ पाउंड (करीब 6,000 करोड़ रुपये) थी। ये निवेश फर्म 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति को हैंडल करती है, जो 8320 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
फाइनेंशियल स्टेटमेंट के मुताबिक, "बीते साल के दौरान डायरेक्टर ने फर्म को चालू कंपनी (Going Concern) के रूप में बंद करने का फैसला किया है। इस लिए फाइनेंशियल स्टेटमेंट को मौजूदा आधार से अलग पैमाने पर तैयार किया गया है।" इस अवधि में कंपनी के निवेश का मूल्य 38 लाख पाउंड से थोड़ा अधिक रहा, जो 2021 के 35 लाख पाउंड से ज्यादा है। वहीं अक्षता मूर्ति का कंपनी पर बकाया 46 लाख पाउंड से अधिक था।
कैटामरान वेंचर्स के सभी निवेश सफल नहीं रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कैटामरान वेंचर्स ने एडटेक स्टार्टअप मिसेज वर्डस्मिथ में निवेश किया था, जो आगे चलकर बंद हो गई। इसके अलावा कैटामरान के निवेश वाली फर्नीचर कंपनी न्यू क्राफ्ट्समैन को ब्रिटेश सरकार से कुछ लाभ मिला था, जिसके बाद इसे लेकर विवाद उठा था।