Credit Cards

2,000 रुपये के नोट क्यों हो रहे वापस, अपने पास रखे नोट का क्या करें? जानें अपने मन में उठ रहे सभी सवालों के जवाब

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार 19 मई को 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने का ऐलान किया। हालांकि इसके साथ RBI ने यह भी कहा कि 2,000 रुपये के मौजूदा नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। RBI ने कहा कि जिस किसी भी व्यक्ति के पास 2,000 रुपये के नोट हैं, वे 23 मई 2023 के बाद अपनी नजदीकों बैंकों में जाकर इसे बदलवा सकते हैं।

अपडेटेड May 19, 2023 पर 9:33 PM
Story continues below Advertisement
एक बार में 2,000 रुपये के अधिकतम 10 नोट यानी 20,000 रुपये तक ही बदलवाया जा सकता है

Rs 2000 Note withdrawn: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार 19 मई को 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने का ऐलान किया। हालांकि इसके साथ RBI ने यह भी कहा कि 2,000 रुपये के मौजूदा नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। RBI ने कहा कि जिस किसी भी व्यक्ति के पास 2,000 रुपये के नोट हैं, वे 23 मई 2023 के बाद अपनी नजदीकों बैंकों में जाकर इसे बदलवा सकते हैं। हालांकि बैंक की नियमित काम पर असर न पड़ें, इसके लिए एक बार में 2,000 रुपये के अधिकतम 10 नोट यानी 20,000 रुपये तक ही बदलवाया जा सकता है। बैंक इसके बदले में ग्राहकों को इतने ही मूल्य के दूसरे नोट देंगे।

हालांकि इस बार की नोटबंदी 2016 के फैसले से काफी अलग है। RBI ने 2,000 रुपये के नोट वापस होने से जुड़े सभी सवालों के जवाब और स्पष्टीकरण दिए हैं। आइए इसे देखते हैं-

1. 2,000 रुपये के नोट को क्यों वापस लिया जा रहा है?

2,000 रुपये के नोट को नवंबर 2016 में आरबीआई एक्ट 194 की धारा 24(1) के तहत जारी किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य उस समय चलन में मौजूद 500 और 1,000 रुपये के नोटों को वापस लिए जाने के बाद अर्थव्यवस्था की मुद्रा जरूरतों को तेजी से पूरा करना था। इस उद्देश्य के पूरा होने के बाद RBI ने साल 2018-19 के बाद से ही 2,000 रुपये के नोटों को छापना बंद कर दिया था।


2,000 रुपये के अधिकतर नोट मार्च 2017 से पहले जारी किए गए थे और अपने 4-5 साल के अनुमानित जीवनकाल के अंत में हैं। यह भी देखा गया है कि इस नोट का इस्तेलमा आमतौर पर लेनदेन के लिए नहीं किया जाता है। इसके अलावा, यह भी पाया गया कि अन्य मूल्य के नोटों का भंडार जनता की मुद्रा जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त है। ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक की "क्लीन नोट नीति" के तहत, 2,000 रुपये मूल्य के नोटों को चलन से वापस लेने का फैसला लिया गया है।

2. क्लीन नोट पॉलिसी क्या है?

यह लोगों को अच्छी क्वालिटी वाले नोटों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए RBI की ओर से अपनाई गई एक नीति है।

3. क्या 2,000 रुपये के नोट की आगे भी वैध मुद्रा की स्थिति बनी रहेगी?

हां। 2,000 रुपये के बैंक नोट की वैध मुद्रा की स्थिति को बनी रहेगी।

4. क्या 2,000 रुपये के बैंक नोटों का इस्तेमाल सामान्य लेनदेन के लिए किया जा सकता है?

हां। जनता अपने लेनदेन के लिए 2000 रुपये के नोटों का इस्तेमाल करना जारी रख सकती है और वह पेमेंट भी ले सकती है। हालांकि उन्हें 30 सितंबर या उससे पहले इन बैंक नोटों को जमा करने और या बदलने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

यह भी पढ़ें- 2000 Notes Ban: '30 सिंतबर के बाद भी लीगल रहेंगे 2000 रुपए के नोट', RBI ने कहा- लोगों को घबराने की जरूरत नहीं

5. जनता को अपने पास मौजूद 2,000 रुपये के बैंक नोटों के साथ क्या करना चाहिए?

जनता अपने पास मौजूद 2,000 रुपये के बैंक नोटों को जमा करने और/या बदलने के लिए बैंक शाखाओं से संपर्क कर सकती है। खातों में जमा करने और 2000 रुपये के बैंक नोटों को बदलने की सुविधा 30 सितंबर 2023 तक सभी बैंकों में उपलब्ध होगी। इसके अलावा RBI के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों (आरओ) में भी एक्सचेंज की सुविधा 30 सितंबर तक मौजूद रहेगी।

6. क्या बैंक खाते में 2,000 रुपये के बैंक नोट जमा करने की कोई सीमा है?

ग्राहक बिना किसी सीमा के अपने बैंक खातों में पैसे जमा कर सकते हैं, बशर्तें कि खाता, ग्राहक को जानो (KYC) और ऐसे दूसरे धानिक/विनियामक शर्तों का पालन किया जा सकता है।

7. क्या 2,000 रुपये के बैंक नोटों को बदलने की कोई सीमा है?

लोग एक बार में अधिकतम 2,000 रुपये के 10 नोट या कुल 20,000 रुपये बदल सकते हैं।

8. क्या बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (BC) के जरिए 2,000 रुपये के बैंक नोटों का बदला जा सकता है?

हां, बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (BC) के जरिए भी 2,000 रुपये के नोटों को बदला जा सकता है। हालांकि इसके लिए रोजाना प्रति खाताधारक 4,000 रुपये की सीमा है।

9. एक्सचेंज की सुविधा किस तारीख से उपलब्ध होगी?

बैंक को तैयारी करने के समय मिल सके, इस लिए लोगों से अनुरोध किया जा सकता है कि वे 23 मई 2023 की तारीख से अपने नजदीकी बैंक शाखाओं, RBI की शाखाओं या क्षेत्रीय कार्यलयों से संपर्क करें।

10. क्या बैंक से ₹2000 के बैंक नोटों को बदलने के लिए उस बैंक का ग्राहक होना आवश्यक है?

नहीं। आप किसी भी बैंक शाखा से एक बार में 2,000 रुपये के 10 नोट या अधिकतम 20,000 रुपये के बदल सकते है। इसके लिए आपका उस बैंक का खाताधारक होना जरूरी नहीं है।

यह भी पढ़ें- 2:3 बोनस शेयर और 1:10 स्टॉक स्प्लिट: इस शेयर ने IPO निवेशकों को 10 महीने में दिया 137% रिटर्न

11. अगर किसी कारोबार या अन्य उद्देश्यों के लिए ₹20,000 से अधिक नकदी की जरूरत है तो क्या होगा?

आप आपने बैंक खाते में बिना किसी सीमा के 2,000 के नोट को जमा कर सकते हैं। इसके बाद इस जमा राशि को आप दूसरे नोटों के रूप में निकाल सकते हैं।

12. क्या नोट को एक्सचेंज कराने के लिए कोई फीस देना होगा?

नहीं। नोटों को बदलने यानी एक्सचेंज की सुविधा निःशुल्क दी जाएगी।

13. क्या वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग व्यक्तियों आदि के लिए विशेष व्यवस्था होगी? एक्सचेंज और जमा के लिए?

बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वे 2,000 रुपये के बैंक नोटों को बदलने/जमा करने आए वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग व्यक्तियों आदि की असुविधा को कम करने की व्यवस्था करें।

14. अगर कोई व्यक्ति 2,000 रुपये के नोट को तुरंत जमा या बदल नहीं पाया तो क्या होगा?

पूरी प्रक्रिया को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए, लोगों को 2,000 रुपये के नोटों को जमा करने या बदलने के लिए 4 महीने से अधिक का समय दिया गया है। इसलिए, लोगों को इस समयसीमा के भीतर अपनी सुविधानुसार नोटों को बदलने/जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

15. यदि कोई बैंक 2,000 रुपये के नोट को बदलने या जमा करने से इनकार करता है तो क्या होगा?

यह सेवा की कमी का मामला है। ऐसे मामले में शिकायकर्ता/पीड़ित ग्राहक पहले संबंधित बैंक से संपर्क कर सकता है। यदि बैंक शिकायत दर्ज करने के बाद 30 दिनों की अवधि के भीतर जवाब नहीं देता है या शिकायतकर्ता बैंक की ओर से दिए गए जवाब/समाधान से संतुष्ट नहीं है, तो वह RBI के एकीकृत लोकपाल योजना के तहत इसके पोर्टल (cms.rbi.org.in) पर शिकायत दर्ज कर सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।