नवरत्न स्टेटस वाली सरकारी कंपनी सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) अगले एक या दो साल में आईपीओ लेकर लाएगी। इसका मकसद देश में रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता को बढ़ाना है। SECI के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर आरपी गुप्ता ने यह जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि 500 गीगावाट के लक्ष्य को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है और यह हासिल किया जाएगा। भारत ने 2030 तक 500 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है।
गुप्ता ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कंपनी अगले एक या दो साल में शेयर बाजार में लिस्ट होना चाहेगी। SECI का शेयर बाजारों में लिस्ट होना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स लिए टेंडर जारी करने के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of New & Renewable Energy) की नोडल एजेंसी है। गुप्ता ने कहा कि SECI रिन्यूएबल क्षेत्र में विस्तार के लिए अन्य देशों की मदद भी करेगी।
मई में ऑल टाइम हाई पर थी अधिकतम बिजली मांग
रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी टारगेट को लेकर गुप्ता ने कहा, “लेकिन हमें 2030 से आगे के बारे में सोचना होगा। साल 2047 तक बिजली की मांग 2,000 गीगावाट होगी।” भारत में 207 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता है और 500 गीगावाट का लक्ष्य हासिल करने के लिए 2030 तक प्रति वर्ष कम से कम 50 गीगावाट क्षमता ऐड करने की जरूरत है। इस साल मई में देश की अधिकतम बिजली मांग लगभग 250 गीगावाट के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई।
NTPC Green Energy भी ला रही IPO
हाल ही में महारत्न CPSE एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने IPO के जरिये 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट जमा किया है। कंपनी, एनटीपीसी की रिन्यूएबल एनर्जी यूनिट है। IPO में केवल नए शेयर जारी किए जाएंगे। इश्यू से हासिल होने वाले पैसों में से 7,500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की सब्सिडियरी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के बकाया कर्ज के आंशिक या पूर्ण भुगतान के लिए किया जाएगा। बाकी का पैसा सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च किया जाएगा।