Shapoorji Pallonji Group News: शापूरजी पालोनजी ग्रुप की योजना 20 हजार करोड़ रुपये (240 करोड़ डॉलर) का फंड जुटाने की है। इसे लेकर यह सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (Power Finance Corporation) समेत कुछ लेंडर्स से बातचीत कर रही है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। इस फंड के एक बड़े हिस्से का इस्तेमाल ग्रुप की एक कंपनी के कर्ज को रीफाइनेंस के लिए किया जाएगा जिसे इसने टाटा सन्स के शेयर गिरवी रखकर जुटाए थे। इस फंडिंग के लिए बातचीत चल रही है लेकिन अभी तक कुछ फाइनल नहीं हो पाया है तो इससे जुड़ी डिटेल्स में बदलाव भी हो सकता है।
Power Finance से 1500 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान
शापूरजी पालोनजी ग्रुप का प्लान 20 हजार करोड़ रुपये जुटाने का है। इसमें से 15 हजार करोड़ रुपये तो सिर्फ पावर फाइनेंस से लेने का प्लान है।अभी इस मामले में बातचीत चल रही है और इससे जुड़ी योजना में बदलाव भी हो सकता है। सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक शापूरजी पालोनजी ग्रुप की फंड जुटाने की इस योजना को लेकर डेविडसन केंपनर कैपिटल मैनेजमेंट (Davidson Kempner Capital Management) और सेरबरस कैपिटल मैनेजमेंट एलपी (Cerberus Capital Management LP) भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
शापूरजी पालोनजी ग्रुप जो फंड जुटाएगा, वह रुपये वाले बॉन्ड के रूप में होने की उम्मीद है। ग्रुप को जो फंड मिलेगा, उसके कुछ हिस्से का इस्तेमाल कर्ज के रीफाइनेंस के लिए होगा। यह कर्ज करीब तीन साल पहले एसपी ग्रुप के मुख्य निवेश इकाई स्टर्लिंग इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन ने लिया था। इस कर्ज के लिए शापूरजी पालोनजी ने टाटा ग्रुप (Tata Group) की होल्डिंग कंपनी टाटा सन्स (Tata Sons) के शेयर गिरवी रखे हैं। रेटिंग कंपनी CareEdge के नोट के मुताबिक स्टर्लिंग की टाटा सन्स में 9.1 फीसदी हिस्सेदारी है। पिछले साल शापूरजी पालोनजी ग्रुप की एक और कंपनी गोस्वामी इंफ्राटेक ने देश के सबसे बड़े लो-रेटेड लोकल करेंसी बॉन्ड में 14.3 हजार करोड़ रुपये जुटाए थे।