Credit Cards

IT Layoffs: आईटी कंपनियों में चल रही चुपचाप छंटनी, 20,000 से अधिक कर्मचारियों की गई नौकरी

ऑल इंडिया आईटी और आईटीईस एंप्लॉयीज यूनियन (AIITAEU) की ओर से दिए आंकड़ों के मुताबिक, साल 2023 में आईटी सेक्टर में 20,000 कर्मचारियों ने 'चुपचाप' छंटनी में अपनी नौकरी खो दी। AIITAEU का मानना ​​है कि वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक है और अभी तक रिपोर्ट नहीं की गई है। ये छंटनी सभी आकार की आईटी कंपनियों में हुई है

अपडेटेड May 28, 2024 पर 2:12 PM
Story continues below Advertisement
साल 2024 में अबतक सिर्फ बड़ी आईटी कंपनियों में ही करीब 3,000 प्रोफेशनल्स को निकाला जा चुका है

IT Layoffs: 31 साल के आकाश को एक दिन उनके मैनेजर ने एक वर्चअुल मीटिंग के लिए ईमेल भेजा। यह साल 2023 के आखिरी महीने की बात है। आकाश ने जब यह मीटिंग अटेंड की तो, उस मीटिंग में एक HR एग्जिक्यूटिव भी शामिल था। करीब 15-20 मिनट चली इस मीटिंग में आकाश की छंटनी कर दी गई। वह टेराडेटा नाम की एक आईटी कंपनी में काम करते थे, जो क्लाउट एनालिटिक्स और डेटा प्लेटफॉर्म के फील्ड में काम करती है। मीटिंग में आकाश को 2 विकल्प दिए गए। या तो वह खुद से रिजाइन कर दें, जिसके बाद वह 4 महीने की एडवांस सैलरी के साथ घर जा सकते हैं। या फिर उन्हें टर्मिनेट कर दिया जाएगा, जिसमें उन्हें कंपनी छोड़ने पर कोई अतिरिक्त राशि नहीं मिलेगी।

आकाश ने बताया, "जब मैंने इस बारे में सोचने के लिए कुछ दिनों की मोहलत मांगी, तो उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि आपको इसी मीटिंग में और अभी फैसला करना है। बाद में मैंने इस्तीफा देने का विकल्प चुना।" तब से 4-5 महीने बीत चुके है। इस दौरान आकाश ने करीब 20 से 25 इंटरव्यू दे चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी कहीं जॉब नहीं लगी है और अब उनकी सेविंग्स भी धीरे-धीरे खत्म हो रही है।

श्रीराम और उनके कुछ कलीग्स को दुनिया की सबस बड़ी आईटी कंपनियों में से एक कॉग्निजेंट में 25 दिन तकह बेंच पर रखा। हालांकि बाद में कंपनी उनके कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू नहीं किया और उनके 3 महीने की एडवांस सैलरी देकर जाने के लिए कह दिया गया। कॉग्निजेंट ने हाल में सभी लेवल्स अपने कर्मचारियों की चुपचाप छंटनी करने के लिए उनसे इस्तीफा देने के लिए कहा था।


आकाश और श्रीराम, आईटी सेक्टर के उन हजारों कर्मचारियों में से सिर्फ दो नाम हैं, जिन्हें इंडस्ट्री में सुस्ती के बीच 2023 और 2024 के बीच नौकरी से निकाल दिया गया।।

चुपचाप चल रही छंटनी

ऑल इंडिया आईटी और आईटीईस एंप्लॉयीज यूनियन (AIITAEU) की ओर से दिए आंकड़ों के मुताबिक, साल 2023 में आईटी सेक्टर में 20,000 कर्मचारियों ने 'चुपचाप' छंटनी में अपनी नौकरी खो दी। AIITAEU का मानना ​​है कि वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक है और अभी तक रिपोर्ट नहीं की गई है। ये छंटनी सभी आकार की आईटी कंपनियों में हुई है।

चुपचाप छंटनी का सबसे आम तरीका यह है कि किसी कर्मचारी को 30 दिन पहले ही बता दो कि हम आपको नौकरी से निकालने वाले हैं और आप कहीं और नौकरी खोज लें। अगर कर्मचारी ऐसा नहीं कर पाता है, तो उसे नौकरी छोड़ने के लिए कहा जाता है।

कई कंपनियों में कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के लिए चुपचाप छंटनी करना एक आम बात रही है, जिसमें उन्हें खुद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जाता है। आईटी कर्मचारियों के एक संगठन, नैसेंट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एम्प्लॉइज सीनेट (NITES) के मुताबिक, साल 2024 में अबतक सिर्फ लार्जकैप आईटी कंपनियों में ही करीब 2,000-3,000 प्रोफेशनल्स को इस तरीके से निकाला जा चुका है।

यह भी पढ़ें- Adani Enterprises जुटाएगी ₹16600 करोड़ का फंड, बोर्ड ने दी मंजूरी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।