अप्रैल-जून 2024 तिमाही के दौरान भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में सिर्फ 1 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। मार्केट ट्रैकर कैनालिस (Canalys) की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा चुनाव, सीजनल मांग में सुस्ती और कई इलाकों में गर्मी चरम पर होने की वजह से इसकी शिपमेंट 3.64 करोड़ डॉलर रही। मार्केट ट्रैकर का कहना है कि इस दौरान इनवेंट्री लेवल काफी हाई रहा और कुछ वेंडर ने हाई प्राइस सेगमेंट में नई डिवाइस लॉन्च की, जबकि बाकी ने फेस्टिव सीजन से पहले इनवेंट्री के बेहतर इस्तेमाल के लिए मौजूदा स्टॉक को घटाने पर फोकस किया।