ब्रिटिश कंपनी Arm Ltd लाएगी इस साल का सबसे बड़ा IPO, ₹5.78 लाख करोड़ हो सकती है वैल्यूएशन

ब्रिटेन की सबसे बड़ी चिप डिजाइनर कंपनी 'ऑर्म लिमिटेड (Arm Ltd)' अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी का यह आईपीओ 60 से 70 अरब डॉलर (करीब 5.78 लाख करोड़ रुपये) के वैल्यूएशन पर आ सकता है

अपडेटेड Aug 02, 2023 पर 3:14 PM
Story continues below Advertisement
Arm Ltd ने अप्रैल में अमेरिकी स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के लिए गोपनीय रूप से आवेदन किया था,

ब्रिटेन की सबसे बड़ी चिप डिजाइनर कंपनी 'ऑर्म लिमिटेड (Arm Ltd)' अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी का यह आईपीओ 60 से 70 अरब डॉलर (करीब 5.78 लाख करोड़ रुपये) के वैल्यूएशन पर आ सकता है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह रिपोर्ट दी है। ब्लूमबर्ग ने कहा कि कंपनी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सितंबर के पहले सप्ताह में रोड शो शुरू करेगी और उसके आने वाले हफ्तों में IPO की कीमत तय की जाएगी।

बता दें कि 'ऑर्म लिमिटेड' का स्वामित्व जापान की दिग्गज इनवेस्टमेंट फर्म, सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉरपोरेशन के पास है। कंपनी ने अप्रैल में अमेरिकी स्टॉक मार्केट लिस्टिंग के लिए गोपनीय तरीके से आवेदन जमा कराया था। रिपोर्ट के मुताबिक, 'ऑर्म लिमिटेड' का आईपीओ इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है।

सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉरपोरेशन के स्वामित्व वाले चिप डिजाइनर ने अप्रैल में अमेरिकी स्टॉक मार्केट लिस्टिंग के लिए नियामकों के साथ गोपनीय रूप से आवेदन किया, जिसने इस साल की सबसे बड़ी प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश के लिए मंच तैयार किया।


यह भी पढ़ें- Redington के शेयरों में 9% तक की बड़ी गिरावट, कमजोर तिमाही नतीजों के बाद जमकर बिकवाली

इस साल की शुरुआत में इस चिप डिजाइनर कंपनी ने लंदन में अपने शेयरों को सूचीबद्ध कराने के लिए ब्रिटिश सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। कंपनी ने कहा था कि वह अमेरिकी एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होने की दिशा में काम करेगी। खबर लिखे जाने तक आर्म लिमिटेज और सॉफ्टबैंक की इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई थी।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Aug 02, 2023 3:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।