स्पाइसजेट (SpiceJet) के यात्रियों के लिए एक गुड न्यूज है। एयरलाइन ने अपने यात्रियों की सुविधा के लिए अपनी खुद की टैक्सी सर्विस (SpiceJet Taxi Service) की शुरुआत की है। कंपनी की तरफ से शुक्रवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, स्पाइसजेट ने दुबई सहित 28 प्रमुख एयरपोर्ट पर अपनी टैक्सी सर्विस शुरू की है। कोरोना को ध्यान में रखते हुए हर कैब को फुली सैनिटाइज रखा जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, स्पाइसजेट के यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने के लिए घर से पिक-अप और एयरपोर्ट पहुंचने पर घर के लिए ड्रॉप दोनों सुविधाएं उपलब्ध होगी। एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि स्पाइसजेट की फ्लाइट बुक करने वाले यात्रियों को स्पाइसजेट टैक्सी सर्विस की डिटेल्स के साथ एक SMS प्राप्त होगा।
एयरलाइन ने कहा कि एसएमएस में मौजूद एक लिंक यात्रियों को पिक-अप लोकेशन और पिक-अप टाइम के डिटेल्स को अपडेट करने में सपोर्ट करेगा। जब इसे अपडेट कर लिया जाएगा, तो यात्री की कैब की बुकिंग कंफर्म हो जाएगी। फिर उनकी यात्रा को अधिक सुविधाजनक और परेशानी मुक्त बनाने के लिए उनके घर के लिए एक अच्छी तरह से साफ-सुथरी कैब प्रोवाइड की जाएगी।
दुबई के अलावा भारत में यह सर्विस दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरू, कोलकाता, वाराणसी, अमृतसर, जयपुर, अहमदाबाद, कोची, पुणे, तिरुपति, देहरादून और पोर्ट ब्लेयर में शुरू की गई है। यात्री जब स्पाइसजेट टैक्सी सर्विस का लाभ उठाएंगे तो उन्हें कैशबैक का भी लाभ मिलेगा।
स्पाइसजेट के चीफ बिजनेस ऑफिसर देबोजो महर्षि (Debojo Maharshi) ने कहा कि इस एंड-टू-एंड सर्विस के कारण हमारी एयरलाइन से सफर करने वाली यत्रियों का अनुभव बेहतर होगा। हमारी कोशिश है कि यात्रियों को घर से एयरपोर्ट पहुंचने या एयरपोर्ट से घर पहुंचने के लिए कैब बुकिंग में परेशानी नहीं हो।