SpiceJet Q2 Results: लो-कॉस्ट एयरलाइन SpiceJet Ltd ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का नेट लॉस बढ़कर ₹621 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ₹458 करोड़ का घाटा हुआ था। कंपनी की रेवेन्यू सालाना आधार पर 13.4% घटकर ₹792 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹915 करोड़ थी।
