अमेरिका की दिग्गज सैटेलाइट कंपनियों स्टारलिंक (Starlink) और एमेजॉन कूपर (Amazon Kuiper) ने भारत में VSAT प्लेयर्स के साथ पहली कॉमर्शियल डील्स कर ली है। यह भारत में एंटरप्राइज और गवर्नमेंट सैटेलाइट ब्रॉडबैंज सर्विसेज के लॉन्च होने की दिशा में एक अहम कदम है। खास बात ये है कि ये डील्स आधिकारिक रूप से सैटेलाइट स्पेक्ट्रम के आवंटित होने से पहले हुई हैं। इन डील्स के बारे में मनीकंट्रोल को सूत्रों के जरिए पता चला है। VSAT (वेरी स्मॉल एपेर्चर टर्मिनल) एक सैटेलाइट कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी है जो डेटा, वॉयस और वीडियो सिग्नल को ट्रांसमिट और रिसीव करने के लिए छोटी सैटेलाइट डिशेज का इस्तेमाल करती है। वीसैट सर्विसेज देने वाली कंपनियां बैंक ब्रांचेज, एटीएम, रिमोट गैस स्टेशंस, वेयरहाउसेज, रिटेल चेन्स, सेलुलर बैकहॉल, मैरिटाइम और इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी और डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर की कनेक्टिविटी देती है जिन्हें हाई-बैंडविड्थ वाली LEO से काफी फायदा मिलेगा।
