Shark Tank India : भारतपे (Bharat Pe) के फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने हाल में बताया कि उन्हें कैसे बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जजों में से एक चुना गया था। ग्रोवर ने यूट्यूब टॉक शो ‘फिगरिंग इट आउट’ (Figuring It Out) के होस्ट राज शमानी के साथ बातचीत में यह खुलासा किया। अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने बताया कि यह सफर तब शुरू हुआ जब सोनी (Sony) के लिए Bharat Pe के इनवेस्टर्स में से एक ने उनका नाम चुना।
सोनी ने किया था एक अर्ली एज इनवेस्टर से संपर्क
ग्रोवर ने कहा, “Sony ने एक अर्ली एज इनवेस्टर वेंचर कैटालिस्ट (Venture Catalyst) से संपर्क किया। कंपनी ने भारतपे में निवेश किया था और इसकी तुलना में उसे 80 गुना रिटर्न मिला था।” Ashneer Grover ने बताया, “इस प्रकार, वेंचर कैटालिस्ट ने सोनी को 300 फाउंडर्स की एक लिस्ट दी, जो संभावित जज थे और उनसे सोनी संपर्क कर सकती थी। इसके बाद, सोनी ने अपनी तरफ से रिसर्च की और फिर मुझसे संपर्क किया।”
ग्रोवर ने नहीं देखा था ओरिजिनल Shark Tank
ग्रोवर ने यह भी बताया कि उन्होंने 'Shark Tank' के भारतीय वर्जन का हिस्सा बनने के लिए राजी होने से पहले इसका ओरिजिनल रियलिटी शो नहीं देखा था। फिनटेक फाउंडर ने कहा, “चूंकि, मैंने 'Shark Tank' नहीं देखा था, इसलिए मुझमें 'Shark Tank India' का हिस्सा बनने को लेकर खास क्रेज नहीं था। मुझे बताया गया था कि इनवेस्ट करना इसका हिस्सा है और मैंने शो के लिए हां कह दी।”
शो रनर से मुलाकात के बाद लगाई मुहर
लेकिन, इस फैसले पर 'Shark Tank India' के शो रनर बिमल उन्नीकृष्णन (Bimal Unnikrishnan) और बाकी जजों के साथ मुलाकात के बाद मुहर लगी। Ashneer Grover ने कहा, “मेरी शो रनर बिमल से काफी अच्छी बात हुई और आपस में सहजता के भाव थे। मैं दूसरे जजों के बारे में भी जानना चाहता था, क्योंकि मेरे लिए सही लोगों के साथ बैठना अहम था।”
जब उन्हें दूसरे शार्क्स (Sharks) Peyush Bansal, Aman Gupta, Anupam Mittal और Vineeta Singh के बारे में पता चला तो ग्रोवर खासे सहज हो गए। ग्रोवर ने कहा, “मुझे लगा कि उन सभी ने बड़े बिजनेस खड़े किए हैं और तभी मैंने यह शो करने का फैला कर लिया।”
BharatPe के फाउंडर के अलावा Shark Tank India के दूसरे छह जजों में एमक्योर फार्मा की नमिता थापर, Shaadi.com के अनुपम मित्तल, मामाअर्थ की गजल अलघ, लेंसकार्ट के पीयूष बंसल, बोट के अमन गुप्ता और सुगर कॉस्मेटिक्स की विनीता सिंह शामिल थे।