Credit Cards

BharatPe के अशनीर ग्रोवर ने बताया, शार्क टैंक इंडिया पर बना उनका सबसे पसंदीदा मीम, आप भी देखिए

स्टार्टअप रियल्टी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जज और भारतपे (BharatPe) के फाउंडर व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) पर अब तक हजारों मीम बन चुके हैं

अपडेटेड Feb 02, 2022 पर 9:25 PM
Story continues below Advertisement
BharatPe के फाउंडर व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर

स्टार्टअप रियल्टी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जज और भारतपे (BharatPe) के फाउंडर व मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) पर अब तक हजारों मीम बन चुके हैं। हालांकि अब अशनीर ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बताया कि इनमें से उनका अब तक का सबसे पसंदीदा मीम कौन सा है। इसके साथ ही उन्होंने शो के अपने साथी जज विनिता सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनकी कल्पना से पैदा हुआ मीम है। आइए इस मीम को देखने से पहले इसकी कहानी जान लेते हैं ...

शार्क टैंक इंडिया एक स्टार्टअप रियल्टी शो है, जिसका प्रसारण 20 दिसंबर 2021 को शुरू हुआ था। इस शो में आंत्रप्रेन्योर्स आकर अपने स्टार्टअप और बिजनेस मॉडल को निवेशकों के एक समूह (जज) के सामने रखते हैं और उन्हें अपने बिजनेस आइडिया में निवेश करने के लिए मनाने की कोशिश करते हैं।

शो के शुरू होने के कुछ ही समय बाद इस शो पर बने कई मीम सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे, खासतौर से अशनीर ग्रोवर पर बने मीम। इसके चलते जिन लोगों ने इस शो का एक भी ऐपिसोड नहीं देखा था, वायरल मीम ने उन तक भी इस शो को पहुंचा दिया।


Nirmala Sitharaman Interview: अर्थव्यवस्था से लेकर LIC IPO तक, पढ़ें बजट से जुड़े सभी मुद्दों पर क्या बोलीं वित्त मंत्री

शो के दौरान, अशनीर ग्रोवर ने अपने अक्खड़ व्यवहार और आंत्रप्रेन्योर्स की भावनाओं का ख्याल रखे बिना पूरी ईमानदारी से अपना रिव्यू रखने के तरीके कई लोगों को ध्यान खींचा। कई लोगों ने जहां अशनीर के अक्खड़ व्यवहार और अपनी बातों से आंत्रप्रेन्योर्स की भावनाओं को चोट पहुंचाने को लेकर आलोचना की, वहीं कई ने ईमानदार रिव्यू देने के लिए उनकी तारीफ भी की।

इसके चलते अशनीर ग्रोवर पर सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ की आ गई। इन मीम को सिर्फ शार्क टैंक इंडिया के फैंस ही नहीं, बल्कि खुद अशनीर भी काफी पसंद कर रहे हैं।

अशनीर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अपना पंसदीदा मीम शेयर किया है। इस मीम में एक छोटा सा वीडियो क्लिप है, जिसमें वह कहते हुए सुनाई पड़ते हैं कि, "अगर मैं आपके जगह इस घाघरे में खड़ा होता तो..", तभी शो की एक दूसरी जज और शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ विनिता सिंह उन्हें रोक देती हैं।

अगले ही पल वीडियो में संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत (2018) का एक गाना आता है, जिसे मूल रूप में दीपिका पर फिल्माया गया था। हालांकि यह वीडियो में दीपिका की जगह अशनीर ग्रोवर का चेहरा लगा दिया गया है और वह घाघरा पहनकर 'घूमर' गाने पर डांस करते हुए दिख रहे हैं।

यहां देखिए अशनीर ग्रोवर की इंस्टाग्राम पोस्ट-

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।