देश की प्रमुख स्टार्टअप बायजूज (Byju's) अपनी दो सबसे बड़ी एसेट्स को बेचने की तैयारी में है। कंपनी अपने अपस्किलिंग प्लेटफॉर्म 'ग्रेट लर्निंग' (Great Learning) और कैलिफोर्निया स्थित रीडिंग प्लेटफॉर्म (Epic—on) को बेचेगी। इन एसेट्स से हासिल रकम का इस्तेमाल 1.2 करोड़ के टर्म लोन को चुकाने में किया जाएगा।