बायजूज (Byju's) ने सितंबर से नवंबर के बीच छंटनी होने वाले एंप्लॉयीज के फुल एंड फाइनल सेटलमेंट में देरी कर दी है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि दुनिया की सबसे अधिक वैल्यू वाली एडुटेक प्लेटफॉर्म बायजूज लिक्विडिटी की दिक्कतों से जूझ रही है और लेंडर्स के साथ इसका लंबे समय से विवाद भी चल रहा है। बायजूज ने जून में बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू की थी और इसकी आंच मेंटरिंग, लॉजिस्टिक्स, ट्रेनिंग, सेल्स, पोस्ट-सेल्स और फाइनेंस समेत कई विभागों के करीब 1 हजार एंप्लॉयीज पर पड़ी। कंपनी ने इसे मुनाफा हासिल करने की स्ट्रैटेजी का हिस्सा बताया था।