Get App

Byju's के पूर्व एंप्लॉयीज की बढ़ी आफत, फाइनल पेमेंट के लिए बढ़ा इंतजार

Byju's News: बायजूज (Byju's) ने सितंबर से नवंबर के बीच छंटनी होने वाले एंप्लॉयीज के फुल एंड फाइनल सेटलमेंट में देरी कर दी है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि दुनिया की सबसे अधिक वैल्यू वाली एडुटेक प्लेटफॉर्म बायजूज (Byju's) लिक्विडिटी की दिक्कतों से जूझ रही है और लेंडर्स के साथ इसका लंबे समय से विवाद भी चल रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 19, 2023 पर 10:07 AM
Byju's के पूर्व एंप्लॉयीज की बढ़ी आफत, फाइनल पेमेंट के लिए बढ़ा इंतजार
पूर्व-एंप्लॉयीज से जुड़ी देनदारियों को आगे खिसकाने का फैसला Byju's ने ऐसे समय में किया है जब इसने लेंडर्स के बकाए की पूरी राशि को 6 महीने के भीतर चुकाने की बात कही है।

बायजूज (Byju's) ने सितंबर से नवंबर के बीच छंटनी होने वाले एंप्लॉयीज के फुल एंड फाइनल सेटलमेंट में देरी कर दी है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि दुनिया की सबसे अधिक वैल्यू वाली एडुटेक प्लेटफॉर्म बायजूज लिक्विडिटी की दिक्कतों से जूझ रही है और लेंडर्स के साथ इसका लंबे समय से विवाद भी चल रहा है। बायजूज ने जून में बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू की थी और इसकी आंच मेंटरिंग, लॉजिस्टिक्स, ट्रेनिंग, सेल्स, पोस्ट-सेल्स और फाइनेंस समेत कई विभागों के करीब 1 हजार एंप्लॉयीज पर पड़ी। कंपनी ने इसे मुनाफा हासिल करने की स्ट्रैटेजी का हिस्सा बताया था।

आगे खिसक गई जून-जुलाई के सैलरी की डेट

छंटनी के समय एंप्लॉयीज से कहा गया था कि उनकी जून और जुलाई महीने की सैलरी को अतिरिक्त भत्ते के साथ फाइनल सेटलमेंट्स में 15 सितंबर तक दे दिया जाएगा। हालांकि 14 सितंबर को कंपनी ने मेल के जरिए इसमें और देरी होने की जानकारी दी। अब कंपनी का कहना है कि एंप्लॉयीज को 17 नवंबर तक पूरा पेमेंट किया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए माफी भी मांगी है लेकिन कंपनी का कहना है कि यह कारोबारी ढांचे में बदलाव के कठिन दौर से गुजर रही है। बायजूज के प्रवक्ता का कहना है कि कंपनी पूर्व-एंप्लॉयीज से जुड़ी अपनी देनदारियों को जल्द से जल्द पूरा करेगी।

Byju's News: 'रेस्टोरेंट' में पैसे छिपाए बायजूज ने, लेंडर्स का बड़ा आरोप

6 महीने के भीतर लोन चुकाने की भी जिम्मेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें