Credit Cards

Byju's Crisis: बायजू रवींद्रन के भाई पर लगा ₹837150 प्रतिदिन का जुर्माना, ₹4462 करोड़ के 'मिसिंग कैश' का है मामला

Byju's Crisis: रिजू रवींद्रन पर जुर्माना लगाने के बाद जज शैनन ने अमेरिकी ऋण लड़ाई को होल्ड करने के अनुरोध को भी अस्वीकार कर दिया। यह अनुरोध इसलिए किया गया था क्योंकि रवींद्रन और Byju’s यूनिट्स के अमेरिकी वकील, दिवालियापन विवाद में अपने क्लाइंट्स का बचाव करना छोड़ना चाहते हैं। रिजू थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के तीन डायरेक्टर्स में से एक हैं

अपडेटेड Aug 01, 2024 पर 12:03 PM
Story continues below Advertisement
रिजू रवींद्रन पर जुर्माने का आदेश US बैंकरप्सी जज ब्रेंडन शैनन ने दिया है।

Byju's Crisis: संकटग्रस्त एडटेक स्टार्टअप Byju's के पूर्व डायरेक्टर और फाउंडर बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) के भाई रिजू रवींद्रन (Riju Raveendran) पर अमेरिका में 10000 डॉलर प्रतिदिन (करीब 837150 रुपये रोज) का जुर्माना लगा है। यह जुर्माना उन्हें तब तक भरना होगा, जब तक कि वह 53.3 करोड़ डॉलर (करीब 4462.01 करोड़ रुपये) का पता लगाने में मदद नहीं करते। यह वह अमाउंट है, जिसे अमेरिकी ऋणदाताओं से छिपाने का Byju’s की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड पर आरोप है। जुर्माने का आदेश US बैंकरप्सी जज ब्रेंडन शैनन ने दिया है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, रिजू रवींद्रन लापता कैश को लेकर लगभग दो साल पुरानी लड़ाई के केंद्र में रहे हैं। इस पैसे को लेकर ऋणदाताओं का कहना है कि कंपनी द्वारा डिफॉल्ट किए जाने के बाद उन्हें यह वापस कर दिया जाना चाहिए। रवींद्रन थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड के तीन डायरेक्टर्स में से एक हैं।

53.3 करोड़ डॉलर कैसे बने मिसिंग अमाउंट


2022 में अमेरिकी ऋणदाताओं से 1.2 अरब डॉलर उधार लेने के 18 महीनों के अंदर Byju’s ने प्रमुख फाइनेंशियल रिपोर्टिंग डेडलाइंस मिस कीं। इसके बाद उसके कार्यालयों पर भारतीय रेगुलेटर्स की ओर से छापे पड़े और अमेरिकी ऋणदाताओं ने कर्ज के भुगतान में चूक करने यानि डिफॉल्टिंग का आरोप लगाया। तब से, Byju’s पर अमेरिका में स्थापित एक शेल कंपनी Byju’s Alpha Inc. से 53.3 करोड़ डॉलर को धोखाधड़ी से ट्रांसफर करने का आरोप है। थिंक एंड लर्न से संबद्ध यह कंपनी कर्ज का भुगतान करने के लिए जिम्मेदार थी और दिवालिया हो चुकी है।

बायजू रवींद्रन और BCCI के बीच सेटलमेंट को फिलहाल NCLAT से हरी झंडी नहीं

वकील छोड़ना चाहते हैं Byju’s का डेट केस

रवींद्रन पर जुर्माना लगाने के बाद जज शैनन ने अमेरिकी ऋण लड़ाई को होल्ड करने के अनुरोध को भी अस्वीकार कर दिया। यह अनुरोध इसलिए किया गया था क्योंकि रवींद्रन और Byju’s यूनिट्स के अमेरिकी वकील, दिवालियापन विवाद में अपने क्लाइंट्स का बचाव करना छोड़ना चाहते हैं। केस होल्ड पर जाने के बाद रवींद्रन और कंपनी नए वकील ढूंढ सकते हैं। शैनन ने फैसला सुनाया कि रवींद्रन के वकीलों को कम से कम अगले महीने होने वाली सुनवाई तक अपने मुवक्किलों का प्रतिनिधित्व करना जारी रखना चाहिए।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Aug 01, 2024 11:53 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।