Byju's India के CEO अर्जुन मोहन ने दिया इस्तीफा, बायजू रवींद्रन खुद देखेंगे डेली ऑपरेशंस

Byju's Crisis: सितंबर 2023 में मृणाल मोहित के जाने के बाद Byju's ने अर्जुन मोहन को इंडिया बिजनेस का CEO बनाया था। अर्जुन, 'एजुकेटिंग ए बिलियन' किताब के लेखक भी हैं। Byju's के साथ करीब 11 साल तक काम करने के बाद अर्जुन UpGrad में उसके इंडिया बिजनेस के CEO के तौर पर चले गए थे। जुलाई 2023 में वह इंटरनेशनल बिजनेस के CEO के तौर पर एक बार फिर Byju's से जुड़े

अपडेटेड Apr 15, 2024 पर 1:03 PM
Story continues below Advertisement
Byju's ने अपने कारोबारों को 3 डिवीजन में कंसोलिडेट करने का फैसला किया है। (Photo: अर्जुन मोहन)

Byju's Crisis: एडटेक स्टार्टअप Byju's India के CEO अर्जुन मोहन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब Byju's के भारतीय कारोबार के रोज के ऑपरेशंस को-फाउंडर बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) खुद देखेंगे। वह 4 साल बाद डे-टू-डे ऑपरेशंस टेकओवर कर रहे हैं। अर्जुन 7 महीने पहले ही Byju's India के CEO बने थे। अब वह बाहरी सलाहकार की भूमिका में रहेंगे।

अर्जुन मोहन ने मनीकंट्रोल को बताया कि वह अन्य अवसरों के चलते पद छोड़ रहे हैं क्योंकि कारोबार घट गया है और बायजू रवींद्रन डेली ऑपरेशंस संभालेंगे। उन्होंने कहा कि यह मनोबल के लिए बेहतर होगा।

सितंबर 2023 में बने थे Byju's इंडिया बिजनेस के CEO


सितंबर 2023 में मृणाल मोहित के जाने के बाद Byju's ने अर्जुन मोहन को इंडिया बिजनेस का CEO घोषित किया था। अर्जुन मोहन जुलाई 2023 में Byju's से उसके इंटरनेशनल बिजनेस के सीईओ के तौर पर दोबारा जुड़े थे। इससे पहले उन्होंने Byju's के साथ करीब 11 सालों तक काम किया था। उसके बाद वह UpGrad में उसके इंडिया बिजनेस के सीईओ के तौर पर चले गए। दिसंबर 2022 में उन्होंने UpGrad से इस्तीफा दे दिया था। अर्जुन, 'एजुकेटिंग ए बिलियन' किताब के लेखक भी हैं।

3 डिवीजन में Byju's कारोबार कंसोलिडेट 

स्टार्टअप ने अपने कारोबारों को 3 डिवीजन- द लर्निंग ऐप, ऑनलाइन क्लासेस एंड ट्यूशन सेंटर्स और टेस्ट-प्रिपेरेशन में कंसोलिडेट करने का फैसला किया है। इनमें से प्रत्येक यूनिट में अलग-अलग लीडर होंगे, जो प्रॉफिटेबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए कारोबारों को स्वतंत्र रूप से चलाएंगे। बायजू रवींद्रन का कहना है कि यह पुनर्गठन BYJU'S 3.0 की शुरुआत का प्रतीक है। Byju's इस वक्त गंभीर नकदी संकट से जूझ रही है।

अश्नीर ग्रोवर फिनटेक सेक्टर में दूसरी पारी के लिए तैयार, ला रहे हैं ZeroPe ऐप

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Apr 15, 2024 10:01 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।