Credit Cards

Byju's की Aakash Educational Services को मिला नया MD और CEO, दीपक मेहरोत्रा के नाम पर मुहर

आकाश एजुकेशन में पिछले लगभग 7 महीनों से CEO की पोजिशन खाली थी। दीपक मेहरोत्रा की नियुक्ति ऐसे वक्त में फाइनल हुई है, जब एडटेक फर्म Byju's लिक्विडिटी की कमी का सामना कर रही है और कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने के लिए संघर्ष कर रही है। Byju’s ने लगातार दूसरे महीने कर्मचारियों की सैलरी रोकी है। Byju’s में पिछले 12 महीनों में हजारों कर्मचारियों की छंटनी हो चुकी है

अपडेटेड Apr 08, 2024 पर 11:32 AM
Story continues below Advertisement
Byju’s की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न ने अप्रैल 2021 में आकाश का अधिग्रहण किया था।

एडटेक स्टार्टअप Byju's के मालिकाना हक वाली आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (Aakash Education Services Limited) ने दीपक मेहरोत्रा (Deepak Mehrotra) को नया मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ चुना है। वह जल्द ही कंपनी के साथ जुड़ेंगे। मेहरोत्रा को FMCG, टेलिकॉम और एजुकेशन जैसे सेक्टर्स में एग्जीक्यूटिव रोल्स में 35 साल से ज्यादा का अनुभव है। इससे पहले वह आशीर्वाद पाइप्स में 2018 से 2023 तक एमडी थे। इसके अलावा वह Pearson India, Bharti Airtel, Coca-Cola, Micromax Informatics Ltd और Asian Paints के साथ भी लीडरशिप पोजिशंस पर काम कर चुके हैं।

आकाश में पिछले लगभग 7 महीनों से यह पोजिशन खाली थी। पूर्व सीईओ अभिषेक माहेश्वरी और सीएफओ विपन जोशी ने सितंबर 2023 में शेयरधारक झगड़े के बीच अपना इस्तीफा दे दिया था।

2021 में Byju’s की हुई थी आकाश


Byju’s की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न (Think & Learn Private Limited) ने अप्रैल 2021 में इक्विटी और नकद सौदे में आकाश का अधिग्रहण किया था। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज में आकाश के प्रमोटर्स और निजी इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन की लगभग 12 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। सौदे में 70 प्रतिशत कैश कंपोनेंट और 30 प्रतिशत इक्विटी कंपोनेंट था। इसका अर्थ है कि आकाश के प्रमोटर्स और ब्लैकस्टोन को थिंक एंड लर्न के शेयर मिले।

Byju’s नहीं बेच सकती Aakash Education में 6% हिस्सेदारी

हाल ही में एक आपातकालीन मध्यस्थता अदालत ने Think & Learn को आकाश एजुकेशनल सर्विसेज में करीब 6 प्रतिशत हिस्सेदारी नहीं बेचने का आदेश दिया है। आकाश अरबपति डॉक्टर रंजन पई के नेतृत्व वाले MEMG फैमिली ऑफिस से जुटाए गए लगभग 350 करोड़ रुपये का भुगतान करने में विफल रही है। MEMG फैमिली ऑफिस ने अपने अधिकारों की रक्षा के लिए मार्च में मध्यस्थता कार्यवाही शुरू की थी। आपातकालीन मध्यस्थ ने Byju's को MEMG फैमिली ऑफिस से लगभग 350 करोड़ रुपये का लोन लेने के समय, कंपनी की ओर से दी गई अंडरटेकिंग्स के अनुसार आकाश में लगभग 6 प्रतिशत हिस्सेदारी का ट्रांसफर न करने या कोई अधिकार क्रिएट न करने के लिए कहा है।

Byju’s के फाउंडर बायजू रवींद्रन की नेटवर्थ हुई 'जीरो'! Forbes की लिस्ट से खुलासा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।