Credit Cards

इंडिया-पाकिस्तान मैच से पहले Dream11 की पेरेंट कंपनी ने भारत में लॉन्च किया पहला मोबाइल गेम

Dream Cricket 2024 को ड्रीम स्पोर्ट्स के 19 करोड़ से अधिक यूजर्स तक अनुमानित पहुंच से भी फायदा होने का अनुमान है। क्रिकेट गेम में कई वर्तमान और पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों जैसे सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, गौतम गंभीर, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, क्रिस गेल, राशिद खान, ब्रेट ली और शोएब अख्तर जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों के 3डी रियलिस्टिक चेहरे हैं

अपडेटेड Oct 14, 2023 पर 9:40 AM
Story continues below Advertisement
भारत में फ्री-टू-प्ले और पेड वीडियो गेम, इन-ऐप परचेसेज और ऐप सेल्स पर 18 प्रतिशत GST के दायरे में आते हैं।

Dream11 की पेरेंट कंपनी Dream Sports की ओर से भारत और पाकिस्तान में पहला मोबाइल गेम Dream Cricket 2024 लॉन्च किया गया है। बता दें कि आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's Cricket World Cup 2023) के तहत 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मैच होने वाला है। यह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। Dream Cricket 2024 को Dream Sports के मालिकाना हक वाले गेमिंग स्टूडियो, ड्रीम गेम स्टूडियो ने लॉन्च किया है। यह मोबाइल क्रिकेट क्रिकेट गेम वर्तमान में भारत और पाकिस्तान में Google Play Store पर ओपन बीटा में उपलब्ध है। इसके iOS वर्जन पर काम चल रहा है।

ड्रीम गेम स्टूडियोज ने इस साल अगस्त में मोबाइल गेम की शुरुआत की थी। सितंबर महीने में इसे बांग्लादेश में लॉन्च किया और इसके साथ ही भारत के मोबाइल फ्री-टू-प्ले गेमिंग बाजार में एंट्री कर ली। ड्रीम स्पोर्ट्स ने अगस्त 2021 में पुणे स्थित मोबाइल गेम डेवलपर Rolocule Games को खरीदा था। इसके बाद इसकी ड्रीम गेम स्टूडियो के रूप में रीब्रांडिंग की गई। Rolocule Games के फाउंडर रोहित गुप्ता को Dream Game Studios का सीईओ बनाया गया।

तरह-तरह के मोड और क्रिकेट लीग्स


क्रिकेट गेम में कई वर्तमान और पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों जैसे सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, गौतम गंभीर, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, क्रिस गेल, राशिद खान, ब्रेट ली और शोएब अख्तर जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों के 3डी रियलिस्टिक चेहरे हैं। यूजर्स विभिन्न गेम मोड और क्रिकेट लीग्स में बैटिंग और बॉलिंग कर सकते हैं। कंपनी ने एक नया क्रिकेट वर्ल्ड कप गेम मोड पेश किया जो यूजर्स को वर्ल्ड कप ईवेंट में 10 अंतर्राष्ट्रीय टीमों में से एक के रूप में खेलने और ड्रीम क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के लिए टूर्नामेंट में भाग लेने की सुविधा देता है। ड्रीम क्रिकेट 2024 में 'प्ले विद फ्रेंड्स' मोड भी होगा।

HDFC AMC के अच्छे Q2 रिजल्ट का असर, ICICI Securities ने बढ़ाया टार्गेट प्राइस; शेयर होल्ड करने की सलाह

ऐसे गेम्स पर 18% GST

भारत में फ्री-टू-प्ले और पेड वीडियो गेम, इन-ऐप परचेसेज और ऐप सेल्स पर 18 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आते हैं। Dream Cricket 2024 को लेकर ड्रीम गेम स्टूडियोज का कहना है कि यह गेम रियलिस्टिक गेमप्ले, वॉइस कमेंट्री और 3डी ग्राफिक्स के साथ भारत में अब तक आए सबसे एडवांस्ड AAA मोबाइल गेम्स में से एक है। AAA गेम्स आम तौर पर वीडियो गेम होते हैं, जिनमें डेवलपमेंट और मार्केटिंग दोनों उद्देश्यों के लिए बड़े बजट होते हैं। ड्रीम क्रिकेट 2024 को ड्रीम स्पोर्ट्स के 19 करोड़ से अधिक यूजर्स तक अनुमानित पहुंच से भी फायदा होने का अनुमान है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।