Get App

एंप्लॉयीज की सैलरी का भुगतान करने में फिर से नाकाम रही Dunzo, कंपनी ने मांगा कुछ और दिनों का समय

कंपनी ने वादा किया था कि मौजूदा एंप्लॉयीज को उनकी अगस्त सैलरी का भुगतान 4 सितंबर को किया जाएगा। हालांकि, अब कंपनी का कहना है कि एंप्लॉयीज की सैलरी का भुगतान अलग-अलग चरणों में किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक, सभी एंप्लॉयीज को पैसे ट्रांसफर करने में एक या दो दिन का अतिरिक्त समय लग सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2023 पर 9:52 PM
एंप्लॉयीज की सैलरी का भुगतान करने में फिर से नाकाम रही Dunzo, कंपनी ने मांगा कुछ और दिनों का समय
Dunzo को सितंबर में फंड मिलने की उम्मीद थी और इसी के आधार पर उसने सैलरी का भुगतान करने का वादा किया था।

क्विक कॉमर्स स्टार्टअप डुंजो (Dunzo) एक बार फिर कुछ एंप्लॉयीज का भुगतान वादे के मुताबिक करने में नाकाम रही है। कंपनी ने 4 सितंबर को एंप्लॉयीज की सैलरी भुगतान करने का वादा किया था।

मनीकंट्रोल ( Moneycontrol) ने पिछले हफ्ते खबर दी थी कि डुंजो ने बकाया सैलरी का भुगतान करने के लिए और ज्यादा वक्त मांगा है। कंपनी ने पूर्व एंप्लॉयीज की सैलरी के भुगतान करने के लिए एक  महीना और समय लिया था। हालांकि, कंपनी ने वादा किया था कि मौजूदा एंप्लॉयीज को उनकी अगस्त सैलरी का भुगतान 4 सितंबर को किया जाएगा। हालांकि, अब कंपनी का कहना है कि एंप्लॉयीज की सैलरी का भुगतान विभिन्न चरणों में किया जाएगा।

इस सिलसिले में जारी ईमेल के मुताबिक, 'प्रक्रिया संबंधी कुछ जटिलताओं के मुताबिक, हमें इसे विभिन्न चरणों में करना होगा। सभी एंप्लॉयीज को पैसे ट्रांसफर करने में एक या दो दिन का अतिरिक्त समय लग सकता है। जिन एंप्लॉयीज की सैलरी की प्रोसेस हो गई है, उन्हें इसकी पुष्टि से जुड़ा ईमेल मिलेगा। सभी एंप्लॉयीज को इस हफ्ते के भीतर अगस्त 2023 की सैलरी मिल जाएगी।'

दरअसल, डुंजो को सितंबर में फंड मिलने की उम्मीद थी और इसी के आधार पर उसने सैलरी का भुगतान करने का वादा किया था। कंपनी ने पिछले हफ्ते एंप्लॉयीज को भेजी गई ईमेल में कहा था, 'हमने फंडिंग की दिशा में काफी प्रगति की है और हमारा इरादा सितंबर में इससे जुड़ी तमाम प्रक्रियाओं को पूरा करना है। साथ ही, हम वादे के मुताबिक अगस्त की सैलरी का भुगतान करना चाहते हैं। हमें भरोसा है कि इसमें और देरी नहीं होगी।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें