गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की स्टार्टअप वर्ल्ड में एंट्री, OTT प्लेटफॉर्म Stage में लगाए पैसे

Neeraj Chopra Startup: ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने स्टार्टअप की दुनिया में भी फतह की दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया है। नीरज ने स्टेज (Stage) नाम के रीजनल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में पैसे लगाया है। यह ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म करीब चार साल पहले वर्ष 2019 में लॉन्च हुआ था। जानिए क्या है इस ऐप में खास बात

अपडेटेड Nov 28, 2023 पर 12:43 PM
Story continues below Advertisement
ओटीटी ऐप स्टेज में नीरज चोपड़ा के निवेश का ऐलान उनके पैतृक गांव में हुआ। उनका पैतृक गांव हरियाणा के पानीपत के खंडरा में है।

Neeraj Chopra Startup: ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने स्टार्टअप की दुनिया में भी फतह की दिशा में पहला कदम बढ़ा दिया है। नीरज ने स्टेज (Stage) नाम के रीजनल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में पैसे लगाया है। यह ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म करीब चार साल पहले वर्ष 2019 में लॉन्च हुआ था। इसके 60 लाख से अधिक इंस्टॉलेशन हो चुके हैं और 5.5 लाख से अधिक पेड सब्सक्राइबर्स हैं। यह ओटीटी ऐप स्थानीय बोली और भाषा में मूवीज से लेकर कविताओं और मोटिवेशनल कंटेंट मुहैया कराता है। इसमें निवेश के जरिए नीरज चोपड़ा ने स्टार्टअप वर्ल्ड में धाकड़ निशाना लगाया है।

Neeraj Chopra के पैतृक गांव में हुआ ऐलान

ओटीटी ऐप स्टेज में नीरज चोपड़ा के निवेश का ऐलान उनके पैतृक गांव में हुआ। उनका पैतृक गांव हरियाणा के पानीपत के खंडरा में है। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने इस मौके पर कहा कि वह जहां से हैं, वहां सांस्कृतिक संरक्षण और गर्व लोगों की पहचान से जुड़ा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि 'स्टेज' में निवेश देश की अलग-अलग क्षेत्रीय बोलियों की लौ को फिर से जगाने की इच्छा से कहीं अधिक है। नीरज के मुताबिक लगभग बिसरा दी गई भाषाओं को फिर से सामने लाया जाएगा और हर आवाज को सशक्त किया जाएगा ताकि इसके माध्यम से सांस्कृतिक विरासत अपने वास्तविक रूप में पनप सके।


Stock Market News: मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का कमाल, पछाड़ दिया बड़े शेयरों को, अब आगे ये है रुझान

Stage ने क्या कहा

स्टेज के सीईओ और को-फाउंडर विनय सिंघल ने इस मौके पर कहा कि उन्हें स्टोरीटेलिंग यानी कहानी कहने की सम्मोहक शक्ति और क्षेत्रीय सामग्री की एकीकृत क्षमता में भरोसा है। विनय ने आगे कहा कि नीरज चोपड़ा के निवेश ने उनके इस मिशन में प्रभावी आयाम जोड़ा है।

SEBI in Action: ₹26.25 करोड़ का डिमांड नोटिस, इस मामले में सेबी की सख्त कार्रवाई

जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स (JSW Sports) के सीओओ दिव्यांशु सिंह ने नीरज चोपड़ा के निवेश को लेकर कहा कि नीरज एक वैश्विक चेहरा हैं जो अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं। दिव्यांशु ने कहा कि नीरज चोपड़ा ने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत कुछ किया है लेकिन अपने व्यक्तित्व को भी पीछे नहीं छोड़ा तो ऐसे में 'स्टेज' में निवेश एक रणनीतिक साझेदारी दिख रही है। एक लंबे समय के लिए साझेदारी बताते हुए उन्होंने आगे कहा कि निवेशक के तौर पर नीरज चोपड़ा का बोर्ड पर आना उनके लिए और ब्रांड के लिए बहुत अहम है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 28, 2023 12:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।