Get App

PharmEasy के 4 को-फाउंडर छोड़ेंगे कंपनी, सिद्धार्थ शाह बने रहेंगे साथ; संभालेंगे CEO की जिम्मेदारी

अपनी शुरुआत के बाद से PharmEasy ने TPG, B Capital, थिंक इनवेस्टमेंट्स, अबू धाबी स्थित ADQ और कई अन्य से 1 अरब डॉलर से अधिक जुटाए हैं। वित्त वर्ष 2024 में, कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल आधार पर 15 प्रतिशत घटकर लगभग 66 करोड़ डॉलर रह गया

अपडेटेड Jan 20, 2025 पर 2:51 PM
Story continues below Advertisement
फाउंडर ग्रुप के पास PharmEasy में कुल मिलाकर 2 प्रतिशत से कम हिस्सेदारी है।

ऑनलाइन मेडिसिन डिलीवरी प्लेटफॉर्म फार्मईजी (PharmEasy) चलाने वाली कंपनी एपीआई होल्डिंग्स के को-फाउंडर धर्मिल शेठ, धवल शाह, हर्ष पारेख और हार्दिक देधिया कंपनी छोड़ने वाले हैं। इस बारे में मनीकंट्रोल को सूत्रों से पता चला है। शेठ और धवल शाह ने 2015 में फार्मईजी की शुरुआत की थी। 2020 में एपीआई होल्डिंग्स बनाने के लिए सबसे बड़ी ऑफलाइन फार्मा डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों में से एक एसेंट हेल्थ के साथ फार्मईजी का विलय कर दिया गया। तब से धर्मिल शेठ, धवल शाह, एसेंट हेल्थ के को-फाउंडर्स हर्ष पारेख, हार्दिक देधिया और सिद्धार्थ शाह के साथ एपीआई होल्डिंग्स को चला रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि अब विलय के 4 साल से अधिक समय के बाद ज्यादातर को-फाउंडर कंपनी छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि को-फाउंडर सिद्धार्थ शाह कंपनी से जुड़े रहेंगे। एक सूत्र ने मनीकंट्रोल को बताया, "धर्मिल, धवल, हर्ष और हार्दिक का ट्रांजीशन तब से चल रहा है, जब फार्मईजी ने अप्रैल 2024 में अपनी आखिरी फंडिंग जुटाई थी। सिद्धार्थ कंपनी के साथ बने रहेंगे और सीईओ के तौर पर कंपनी का नेतृत्व करेंगे।"

PharmEasy में फाउंडर ग्रुप की कितनी हिस्सेदारी


प्राइवेट मार्केट्स डेटा प्रोवाइडर ट्रैक्सन के अनुसार, फाउंडर ग्रुप के पास फार्मईजी में कुल मिलाकर 2 प्रतिशत से कम हिस्सेदारी है। अभी यह पता नहीं चला है कि कंपनी छोड़कर जाने वाले 4 कोफा-उंडर कहां जा रहे हैं। 2023 में कंपनी ने गोल्डमैन सैक्स से 30 करोड़ डॉलर का कर्ज लेने के बाद कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों का उल्लंघन किया। तब से कंपनी को अपना कर्ज चुकाने में संघर्ष करना पड़ा, जिससे आगे की राह और भी कठिन हो गई।

फार्मईजी ने साल 2021 में थायरोकेयर का 60 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण करने के लिए कर्ज लिया था। थायरोकेयर डायग्नोस्टिक सेंटर्स की चेन चलाने वाली कंपनी है। फार्मईजी आखिर में 2024 में फंड जुटाने में सफल रही, लेकिन पूंजी निवेश भारी डिस्काउंट पर हुआ।

Go First बनने वाली है इतिहास, NCLT ने दिया लिक्विडेशन का ऑर्डर

कितना जुटाया था फंड

कंपनी ने अप्रैल 2024 में रंजन पई के मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप (MEMG) और प्रोसस, टेमासेक, 360 वन जैसे अन्य मौजूदा निवेशकों से 21.6 करोड़ डॉलर जुटाए थे। उस वक्त कंपनी की वैल्यूएशन लगभग 90 प्रतिशत तक कम हो गई। फार्मईजी की वैल्यूएशन 2021 में अपने पीक 5.6 अरब डॉलर पर थी। अप्रैल 2024 में फंड जुटाने पर इसकी वैल्यूएशन लगभग 70 करोड़ डॉलर तक कम हो गई।

सितंबर 2024 के आसपास कंपनी में एक निवेशक ग्लोबल एसेट फर्म जेनस हेंडरसन ने कथित तौर पर कहा था कि फार्मईजी की वैल्यूएशन अब 45.8 करोड़ डॉलर है, जो 92 प्रतिशत की कमी है। यह कंपनी द्वारा जुटाई गई पूंजी के आधे से भी कम है। अपनी शुरुआत के बाद से फार्मईजी ने TPG, B Capital, Think Investments, अबू धाबी स्थित ADQ और कई अन्य से 1 अरब डॉलर से अधिक जुटाए हैं।

Bajaj Allianz से आलियांज के अलग होने से कितना लगेगा झटका? सीईओ तपन सिंघल ने किया खुलासा

IPO का भी किया था प्लान

फार्मईजी ने नवंबर 2021 में IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास DRHP दाखिल किया था और 84.3 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना बनाई थी। लेकिन फिर कठिन बाजार स्थितियों का हवाला देते हुए अगस्त 2022 में लिस्टिंग योजना को वापस ले लिया। वित्त वर्ष 2024 में, कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल आधार पर 15 प्रतिशत घटकर लगभग 66 करोड़ डॉलर (5,664 करोड़ रुपये) रह गया। घाटा 51 प्रतिशत घटकर लगभग 30 करोड़ डॉलर रह गया।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jan 20, 2025 2:46 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।